सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनदेखा कर उनका अपमान किया गया.
पीएम मोदी हाल ही में जापान में आयोजित क्वाड बैठक (QUAD Summit) में हिस्सा लेकर वापस देश लौटे हैं. क्वाड के चार सदस्य देशों अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के नेताओं के बीच हुई इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा तथा पीएम मोदी शामिल थे.
इसी बीच सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनदेखा कर उनका अपमान किया गया.
Fact Check/Verification
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनदेखा कर उनका अपमान करने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘quad leaders tokyo’ कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें ABC News (Australia), Sky News Australia तथा DD India समेत अन्य कई प्रकाशनों द्वारा अपलोड किये गए वीडियो प्राप्त हुए.

DD India द्वारा 24 मई, 2022 को अपलोड किये गए वीडियो की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति तथा जापानी प्रधानमंत्री को खड़े देखा जा सकता है. इसके बाद पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ स्टेज पर आते दिखते हैं. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति पीएम मोदी को इशारा करते हैं, जिसके बाद तीनों नेता बात करके हंसने लगते हैं.
editorji द्वारा यूट्यूब पर अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो को दूसरे एंगल से भी देखा जा सकता है. बता दें कि इस रिपोर्ट में भी अमेरिकी राष्ट्रपति, पीएम मोदी को इशारा करते हुए तथा उनसे बात करते हुए नजर आते हैं.
NDTV द्वारा प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट में भी वीडियो का वह हिस्सा देखा जा सकता है, जहां क्वाड सदस्य देशों के नेता एक-दूसरे से मिलते हैं.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनदेखा कर उनका अपमान करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री को अनदेखा नहीं किया था तथा इशारों के माध्यम से उनसे कुछ कहा भी था. इसी घटना के एक क्रॉप्ड वीडियो को शेयर कर भ्रम फैलाया जा रहा है.
Result: False Context/Missing Context
Our Sources
YouTube video published by DD India on 24 May, 2022
YouTube video published by editorji on 24 May, 2022
YouTube video published by NDTV on 24 May, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in