सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि इंडोनेशिया में आयोजित G-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 8 बार स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया.
हाल ही में इंडोनेशिया के बाली में G-20 देशों का सम्मेलन संपन्न हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया. भारत, अमेरिका, चीन, रूस और जापान जैसे 19 देशों तथा यूरोपियन यूनियन के इस समूह की अध्यक्षता अभी इंडोनेशिया कर रहा है. 30 दिसंबर, 2022 से 30 नवंबर, 2023 तक भारत G-20 समूह की अध्यक्षता करेगा. इस दौरान 9 तथा 10 दिसंबर, 2023 को दिल्ली में G-20 समूह के सदस्य देशों के 18वें सम्मेलन का भी आयोजन होना है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहें हैं कि इंडोनेशिया में आयोजित G-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 8 बार स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया.

Fact Check/Verification
इंडोनेशिया में आयोजित G-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 8 बार स्टैंडिंग ओवेशन मिलने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. हालांकि वीडियो की गुणवत्ता ठीक ना होने की वजह से हमें इस प्रक्रिया में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई. ‘Modi standing ovation’ कीवर्ड्स को फेसबुक पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो India Today द्वारा 9 जून, 2016 को फेसबुक पर शेयर किया गया था.

India Today द्वारा शेयर किए गए उक्त पोस्ट के अनुसार अमेरिकी संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान उन्हें 9 बार स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. बता दें कि अमेरिकी हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव की वेबसाइट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 जून, 2016 को कांग्रेस के एक संयुक्त सत्र का संबोधन किया था. प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर The Quint द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी को कुल 9 बार स्टैंडिंग ओवेशन मिला था.
कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक यूट्यूब, प्रधानमंत्री के निजी यूट्यूब चैनल तथा भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक चैनल द्वारा 8 जून, 2016 को प्रकाशित वीडियो भी प्राप्त हुए, जिनमे प्रधानमंत्री के अमेरिकी संसद के संबोधन का पूरा कार्यक्रम दर्शाया गया है.
अगर हाल ही बाली में आयोजित G-20 सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत-सत्कार की बात करें तो प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तथा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जैसे तमाम वैश्विक नेताओं से प्रधानमंत्री की मुलाकात की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के निजी चैनल द्वारा भी उनके बाली दौरे की प्रमुख झलकीयां तथा भारत को G-20 समूह की अध्यक्षता मिलने से संबंधित वीडियो प्रकाशित किए गए हैं.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि इंडोनेशिया में आयोजित G-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 8 बार स्टैंडिंग ओवेशन मिलने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 जून, 2016 को कांग्रेस के एक संयुक्त सत्र के संबोधन का है.
Result: Partly False
Our Sources
Facebook video published by India Today on 8 June, 2016
YouTube videos published by PMO India, Narendra Modi & BJP on 8 June, 2016
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]