सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी खाली मैदान में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं। वायरल वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी हाथ हिलाते हुए नज़र आ रहे हैं और बैकग्राउंड में एक फिल्म का एक गाना सुनाई दे रहा है।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मोदी जी किसको देख कर हाथ हिला रहे. हद है नौटंकीबाजी की भी.उन्नाव, यूपी।”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मित्रों,यह तो हद ही कर दी है जिल्लेइलाही जी ने किसको देखकर हाथ “हिला” रहे? मुझे पक्का पता है चिलम वाले गोरखपुर वाले बाबाजी को विदाई दे रहे हैं!”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
यूपी में 23 फरवरी को विधानसभा के लिए चौथे चरण का मतदान होना है। इसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी कई जिलों में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी यूपी चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं और वे भी रोड शो कर जनता को उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी खाली मैदान में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।
Factcheck/ Verification
पीएम मोदी खाली मैदान में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से ट्विटर पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें समाचार एजेंसी ANI के ट्विटर हैंडल द्वारा 20 फरवरी 2022 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट के मुताबिक, ‘उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए हेलीपैड के पास छतों और इमारतों पर उमड़े लोग।’
पड़ताल के दौरान हमें NDTV के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा 20 फरवरी, 2022 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट के कैप्शन के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी उन्नाव में चुनावी सभा करने पहुंचे थे। NDTV द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि लोग अपने छतों पर खड़े होकर हाथ हिला रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में लोग बैरिकेडिंग के पीछे भी खड़े हुए नज़र आ रहे हैं।
हमारी पड़ताल में प्राप्त ओरिजिनल वीडियो में भीड़ की आवाज को सुना जा सकता है जबकि वायरल वीडियो में फिल्म के गाने की आवाज को जोड़ा गया है, जिससे वहां मौजूद भीड़ की आवाज स्पष्ट ना हो।
बताते चलें, पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी 2022 को यूपी के उन्नाव जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल सपा पर परिवारवाद का आरोप लगाया और अपने सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि पीएम मोदी द्वारा उन्नाव पहुंचने के बाद भीड़ का अभिवादन करने का वीडियो गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False Context/Missing Context
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]