सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि पीएम मोदी मस्जिद में चादर चढ़ाने गए हैं आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी। यदि ऐसा कोई अन्य नेता करे तो लोग उसे पाकिस्तानी कह देंगे।
ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।

नरेंद्र मोदी के साथ योगी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को फेसबुक पर भी तेजी से शेयर किया गया है।

Fact Check/Verification
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर वायरल है। दावा किया गया है कि मोदी मस्जिद पर चादर चढ़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स को यह बात इसलिए भी हजम नहीं हो रही है क्योंकि पीएम मोदी ने बतौर गुजरात का सीएम रहते हुए एक बार सार्वजनिक मंच पर टोपी पहनने से इनकार कर दिया था। तस्वीर का सच जानने के लिए सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स किया। इस दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आयी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी और योगी की वायरल तस्वीर करीब 2 पुरानी यानि साल 2018 की है जब वे यूपी के मगहर में संत कबीर की मजार पर चादर चढ़ाने पहुंचे थे। उस समय उनके साथ योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

खोज के दौरान ANI UP के ट्विटर हैंडल से 28 जून साल 2018 को किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में पीएम द्वारा संत कबीर की मजार पर चादर चढ़ाए जाने की बात लिखी गई है।
मोदी द्वारा कबीर की मजार पर चढ़ाई गई चादर की खबर को नवभारत टाइम्स, NDTV सहित अमर उजाला ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
पीएम मोदी द्वारा कबीर की मजार पर चादर चढ़ाये जाने की खबर यूट्यूब पर भी मौजूद है।
Conclusion
सोशल मीडिया पर मोदी और योगी की तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल है। साल 2018 में मगहर में कबीर की मजार पर चादर चढ़ाने की तस्वीर मस्जिद की बताई जा रही है। गौरतलब है कि इसी दिन यूपी के सीएम योगी ने वहां टोपी पहनने से मना कर दिया था।
Result- Misleading
Our Sources
NDTV- https://www.ndtv.com/india-news/pm-modi-pays-homage-offers-chadar-at-kabirs-mausoleum-1874685
Amar Ujala- https://www.amarujala.com/india-news/mission-2019-pm-modi-in-maghar-will-offer-chadar-at-kabir-mazar
ANI- https://twitter.com/ANINewsUP/status/1012215930003382272
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in