Fact Check
Fact Check: क्या सियोल में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया भारत का अपमान? यहां पढ़ें सच
Claim
पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश में जाकर भारत का अपमान किया है।
Fact
पीएम नरेंद्र मोदी के सात साल पुराने भाषण को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की एक वीडियो क्लिप के जरिए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने विदेश में जाकर भारत का अपमान किया है। वायरल क्लिप में पीएम मोदी कह रहे हैं कि “पिछले जन्म में ऐसा कौन सा पाप किया, जो भारत देश में पैदा होना पड़ा।”
कांग्रेस प्रवक्ता नेटा डिसूजा, सहित कई यूजर्स ने पीएम मोदी का यह वीडियो शेयर कर दावा किया कि उन्होंने विदेशों में भारत का अपमान किया है।

दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ब्रिटेन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक व्याख्यान दिया। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा, भारतीय लोकतंत्र, मीडिया और न्यायपालिका जैसे कई मुद्दों पर बात की थी। इसके बाद बीजेपी के आला नेताओं ने राहुल गांधी पर विदेशों में जाकर भारत का अपमान करने का आरोप लगाया। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो क्लिप वायरल है जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने विदेश में जाकर भारत का अपमान किया है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें Narendra Modi के यूट्यूब चैनल पर साल 2015 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो के अनुसार, पीएम मोदी दक्षिण कोरिया के सियोल में भारतीय समुदाय के लोगों की एक सभा को संबोधित कर रहेे हैं।
वीडियो में पीएम मोदी को 13 मिनट 10 सेकेंड से कहते सुना जा सकता है, “आपका अनुभव, आपका ज्ञान, आपको यहां जो अवसर मिला है, वो जितना भारत के साथ जुड़ेगा, भारत को आगे बढ़ने में सुविधा बढ़ जाएगी। एक समय था जब (लोग). यार, पता नहीं पिछले जन्म में क्या पाप किए थे कि हिंदुस्तान में पैदा होना पड़ा। ये कोई देश है, ये कोई सरकार है, ये कोई लोग हैं, चलो छोड़ो निकल जाते हैं। और लोग निकल पड़ते थे। कुछ वर्षों में हम ये भी देखते थे कि उद्योग जगत के लोग कहते थे कि अब यहां व्यापार नहीं करना है, अब यहां नहीं रहना है। और ज्यादातार लोगों ने एक पैर बाहर रख ही दिया था। मैं इसके कारणों में नहीं जाना चाहता हूं और नहीं मैं राजनीतिक टीका-टिप्पणी करना चाहता हूं। लेकिन ये धरती की सच्चाई है कि लोगों में एक निराशा थी और आक्रोश भी था। मैं आज विश्वास से कह सकता हूं कि अलग अलग जीवन के गणमान्य लोग, बड़े-बड़े साइंटिस्ट लोग, विदेशों में कितनी ही कमाई क्यों न होती हो, उससे कम कमाई होती हो फिर भी भारत में आने के लिए आज उत्सुक हैं, आनंदित हैं।”
पीएम मोदी का पूरा भाषण सुनने पर यह स्पष्ट है कि साल 2015 के इस वीडियो के एक हिस्से को वायरल किया जा रहा है। सियोल में पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों पर निशाना साधा था।
यह भी पढ़ें: कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने पहुंचे राहुल गांधी के नेम प्लेट की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि पीएम नरेंद्र मोदी के करीब सात साल पुराने भाषण का अधूरा वीडियो वायरल किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Our Sources
Video Uploaded by PM Narendra Modi‘s Youtube Channel in May 2015
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in