Authors
Claim
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद के पैर छुए.
Fact
वायरल तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर में नरेंद्र मोदी भाजपा नेता लालकृष्ण आडवानी के पैर छू रहे थे.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद के पैर छुए.
हाल ही में पापुआ न्यू गिनी पहुंचे नरेंद्र मोदी के स्वागत के दौरान वहां के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के पैर छुए थे. भारत में इसकी काफी चर्चा हुई थी. एक तरफ जहां सत्तारूढ़ भाजपा के समर्थक इसे देश के बढ़ते गौरव का उदाहरण बता रहे थे तो वहीं दूसरा धड़ा पूर्व में भी भारतीय प्रधानमंत्रियों के सम्मान की बात कहकर भाजपा समर्थकों पर इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का आरोप लगा रहा था.
इसी क्रम में सोशल मीडिया तथा मैसेजिंग ऐप्स के यूजर्स एक तस्वीर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद के पैर छुए.
Fact Check/Verification
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद के पैर छूने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने इसे गूगल समेत कुछ अन्य सर्च इंजनों पर ढूंढा. TinEye पर इस तस्वीर को ढूंढने की प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह तस्वीर एडिटेड है.
सर्च प्रक्रिया से प्राप्त परिणामों में हमें Hindustan Times द्वारा 26 सितंबर, 2013 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें तस्वीर का असल वर्जन मौजूद है. बता दें कि असल तस्वीर में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लालकृष्ण आडवानी के पैर छूते देखा जा सकता है.
Hindustan Times द्वारा प्रकाशित तस्वीर को गूगल सर्च करने पर हमें NDTV, Times Of India, Business Standard तथा Firstpost द्वारा प्रकाशित लेखों में भी तस्वीर का असल वर्जन प्राप्त हुआ.
पड़ताल के दौरान मिली तस्वीर और वायरल तस्वीर के बीच तुलनात्मक अध्ययन करने पर हमने पाया कि नरेंद्र मोदी द्वारा लालकृष्ण आडवानी के पैर छूने की तस्वीर को एडिट कर वायरल तस्वीर को बनाया गया है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद के पैर छूने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. वायरल तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर में नरेंद्र मोदी भाजपा नेता लालकृष्ण आडवानी के पैर छू रहे थे.
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
Article published by Hindustan Times on 26 November, 2013
Articles published by NDTV, Times Of India, Business Standard and Firstpost in 2013
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in