Authors
Claim:
दर्शक दीर्घा से पीएम मोदी के लिए अपशब्द बोलते लोगों का यह वीडियो पीएम के हालिया अमेरिकी दौरे का है।
Fact:
यह दावा गलत है। वीडियो चार साल पुराना है।
अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पीएम मोदी एक मंच पर कुछ लोगों के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। साथ में दर्शक दीर्घा से पीएम के लिए पंजाबी भाषा में कुछ अपशब्द भी बोले जा रहे हैं। वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पीएम नरेंद्र मोदी के हालिया अमेरिकी दौरे का है।
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पीएम मोदी की अमेरिका में पहली स्टेट विजिट है। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत किया।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्डस की मदद से गूगल सर्च किया। हमें फेसबुक पर Vijaypal Chiraniya Bunty नामक यूजर द्वारा साल 2021 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। इस वीडियो में अलग आवाज सुनाई दे रही है। लोग भारत माता की जय बोलते हुए सुने जा सकते हैं। इससे यह स्पष्ट है कि वीडियो पीएम मोदी के हालिया दौरे का नहीं है और कम से कम दो साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
इसकी मदद लेते हुए हमने यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के यूट्यूब चैनल पर सितंबर 2019 को अपलोड किया गया वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो में दिख रहे कुछ हिस्से नज़र आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह पीएम नरेंद्र मोदी के 2019 में हुए अमेरिकी दौरे का वीडियो है। इस दौरान पीएम मोदी ह्यूस्टन में आयोजित हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नज़र आए। वायरल वीडियो और 2019 में मोदी के अमेरिका दौरे के वीडियो के स्क्रीनग्रैब का हमने तुलनात्मक विश्लेषण किया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
इसके अलावा, यह वीडियो Narendra Modi के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है। इसे साल 2019 में अपलोड किया गया था। इसमें वायरल वीडियो के दृश्य देखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Fact Check: पुलिसकर्मी की पिटाई का यह वायरल वीडियो कानपुर का नहीं है
Conclusion
कुल मिलाकर हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे का चार साल पुराना वीडियो, उनके हालिया दौरे का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Facebook Video Uploaded by a user Vijaypal Chiraniya Bunty in September 2021
Video uploaded by ‘Hindustan Times‘ Youtube Channel in September 2019
Video Uploaded by Narendra Modi Youtube Channel in September 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in