सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी ने लंदन की अदालत में शपथ पत्र देकर बयान दिया है कि उसने देश से भागने के लिए भाजपा नेताओं को 1300 करोड़ रुपये दिए हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) स्कैम मामले में 11,360 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी का नाम आये दिन सुर्ख़ियों में रहता है. नीरव मोदी के दिल्ली, मुंबई समेत लंदन, न्यूयॉर्क, लास वेगास, हवाई, सिंगापुर, बीजिंग और मकाऊ जैसे बड़े शहरों में डिजाइनर ज्वेलरी बूटीक स्टोर्स हैं.
पीएनबी घोटाले में नाम आने के बाद 2018 में नीरव मोदी देश छोड़कर भाग गया था. साल 2019 के मार्च महीने में नीरव मोदी को लन्दन में गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद भारत सरकार ने लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. बीते दिनों नीरव मोदी ने लंदन के हाईकोर्ट में प्रत्यर्पण के खिलाफ अर्जी दायर की थी, जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था. जिसके बाद भगोड़े कारोबारी को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया था. नीरव मोदी फिलहाल लंदन की एक जेल में बंद है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि नीरव मोदी ने लंदन की अदालत में शपथ पत्र देकर यह बयान दिया है कि उसने देश से भागने के लिए, भाजपा नेताओं को 1300 करोड़ रुपये दिए हैं. वायरल पोस्ट में आगे यह भी दावा किया गया है कि घोटाले की कुल रकम में से सिर्फ 32% ही नीरव मोदी को मिला है, बाकि का सारा पैसा भाजपा नेताओं ने गबन किया है. गौरतलब है कि यह दावा पिछले कई महीनों से वायरल हो रहा है.
बता दें कि यह दावा फेसबुक पर भी ख़ासा वायरल हो रहा है.

Fact Check/Verification
भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी से संबंधित इस वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया. जहां हमें यह जानकारी मिली कि किसी भी न्यूज़ संस्थान ने इस तरह की कोई जानकारी प्रकाशित नहीं की है.

इसके बाद कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया, जहां हमें आज तक और दी लल्लनटॉप द्वारा प्रकाशित फैक्ट-चेक रिपोर्ट्स प्राप्त हुई. बता दें कि भाजपा और कांग्रेस दोनों के खिलाफ वायरल हुए दावों का खुलासा करती इन दोनों ही रिपोर्ट्स में वायरल दावों को फर्जी बताया गया है.

दी लल्लनटॉप द्वारा प्रकाशित लेख का एक अंश
इसके बाद हमने नीरव मोदी मामले में हालिया कार्यवाही की जानकारी के लिए, एक बार फिर गूगल सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें India TV, अमर उजाला तथा नवभारत टाइम्स में प्रकाशित लेख प्राप्त हुए. बता दें, इन लेखों में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी ने पीएनबी घोटाले में भाजपा नेताओं का हाथ होने की बात कही हो.
बता दें कि यह दावा पूर्व में नीरव मोदी द्वारा कांग्रेस तथा भाजपा नेताओं को घूस देने के नाम पर भी वायरल हो चुका है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी ने लंदन की अदालत में शपथ पत्र देकर यह बयान नहीं दिया है कि उसने देश से भागने के लिए, भाजपा नेताओं को 1300 करोड़ रुपये दिए हैं.
Result: False
Our Sources
Media Reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:[email protected]
अपडेट
उक्त लेख को 6 जनवरी, 2022 को अपडेट कर इसमें नए दावे जोड़े गए हैं.