Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim–
ऐसा भी क्या कर दिया इन्होंने जो बीच सड़क में नंगी पिस्तौले लेकर इन पर पुलिस द्वारा इतनी बर्बरता पूर्वक कार्रवाई कर रही है, जो भी हो सब को मिलकर इस घटिया कार्रवाई को अंजाम देने वाले पुलिस वालों को सस्पेंड करवाना चाहिए। आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह ने एक ऐसा ही ट्वीट दिल्ली पुलिस के बारे में लिखा है। इस ट्वीट को अनेकों बार रिट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस से सवाल किए जा रहे हैं।
ऐसा भी क्या कर दिया इन्होंने जो बीच सड़क में नंगी पिस्तौले लेकर इन पर पुलिस द्वारा इतनी बर्बरता पूर्वक कार्रवाई कर रही है,
जो भी हो सब को मिलकर इस घटिया कार्रवाई को अंजाम देने वाले पुलिस वालों को सस्पेंड करवाना चाहिए@ArvindKejriwal @SanjayAzadSln @msisodia @AmitShah pic.twitter.com/15QHNg1rr3— Jarnail Singh (@JarnailSinghAAP) June 16, 2019
जहाँ तक मुझे याद है दिल्ली में बीजेपी के सात सांसद चुने गए थे.. उनका कुछ अता-पता है? उनकी पार्टी की पुलिस आम आदमी को सड़क पर घसीट रही है.. कोई सांसद कुछ करेगा या सब अगले चुनाव तक कमेंट्री करके पैसा कमाने में बिजी हैं? https://t.co/kKG55g7ka3
— Manish Sisodia (@msisodia) June 17, 2019
ऐसा भी क्या कर दिया इन्होंने जो बीच सड़क में नंगी पिस्तौले लेकर इन पर पुलिस द्वारा इतनी बर्बरता पूर्वक कार्रवाई कर रही है,
जो भी हो सब को मिलकर इस घटिया कार्रवाई को अंजाम देने वाले पुलिस वालों को सस्पेंड करवाना चाहिए@ArvindKejriwal @SanjayAzadSln @msisodia @AmitShah pic.twitter.com/15QHNg1rr3— Jarnail Singh (@JarnailSinghAAP) June 16, 2019
घटना का पहला विडियो।विडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह टेम्पो चालक तलवार से पुलिसवालों को धमका रहा है और जब पकड़ने की कोशिश की जाती है तो तलवार से एक पुलिसकर्मी को घायल कर देता है। pic.twitter.com/ZA7SAnqS8c
— Jitender Sharma (@capt_ivane) June 16, 2019
टेम्पो चालक की पिटाई के विरोध में सिख समुदाय के लोग रात को सड़कों पर आये,पुलिस वालों की भी पिटाई की। दिल्ली पुलिस ने मुखर्जी नगर मामले में कारवाई करते हुये तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और दबाव में जिस टेम्पो वाले ने पुलिस पर तलवार से हमला किया उसे भी छोड़ दिया। pic.twitter.com/uUWeoNN39W
— Jitender Sharma (@capt_ivane) June 17, 2019
Komal Singh
June 19, 2025
Salman
June 19, 2025
Runjay Kumar
June 19, 2025