रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact CheckPoliticsममता बनर्जी की फोटोशॉप तस्वीर गलत दावे के साथ की गई शेयर

ममता बनर्जी की फोटोशॉप तस्वीर गलत दावे के साथ की गई शेयर

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने के बाद भी ममता बनर्जी नहीं रुकी हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वो रविवार को व्हीलचेयर पर बैठकर तृणमूल कांग्रेस के एक रोड शो का नेतृत्व करती हुई नजर आईं। इसके बाद से ही ममता बनर्जी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इसी बीच ममता बनर्जी की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह व्हीलचेयर से उठाकर चलते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है ‘ममता बनर्जी दो दिन पहले पाँव में प्लास्टर बांधे कराह रही थीं, रविवार को दिन भर व्हीलचेयर पर घूम रही थीं, अब व्हीलचेयर से उठ कर चल पड़ीं। बंगाल में चमत्कार पर चमत्कार हो रहे हैं।’

Crowd Tangle पर मिले डाटा के मुताबिक अभी तक सैकड़ों लोग इस तस्वीर को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर चुके हैं। डेटा के मुताबिक अभी तक Aashif Qureshi नाम के एक ट्विटर अकाउंट की पोस्ट को सबसे ज्यादा रिट्वीट मिले हैं। जबकि फेसबुक पर Mahendra Singh पेज की पोस्ट को सबसे ज्यादा लाइक और शेयर मिले हैं। पोस्ट से जुड़े अर्काइव लिंक को यहां और यहां देखा जा सकता है।

ममता बनर्जी

Fact Check/Verification

वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें पता चला कि वायरल तस्वीर को दो फोटो एक साथ जोड़कर बनाया गया है। पड़ताल के दौरान वायरल तस्वीर से जुड़ी एक रिपोर्ट Hindustan Times पर मिली। जिसे 15 जून 2012 को प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट में ममता बनर्जी की वायरल तस्वीर को प्रकाशित किया गया है।

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए ममता बनर्जी की व्हीलचेयर पर बैठे हुए तस्वीर को सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें Hindustan Times की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस रिपोर्ट को 12 मार्च 2021 को प्रकाशित किया गया था। Hindustan Times की इस रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीर SSKM hospital से डिस्चार्ज मिलने के बाद की है। वायरल तस्वीर और असली तस्वीर में आप ममता बनर्जी के साथ खड़े एक जैसे लोगों को देख सकते हैं। दोनों तस्वीरों में खड़े लोगों ने एक ही तरह के कपड़े पहने हुए हैं और मास्क लगाया हुआ है।

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

छानबीन के समय हमें Atheist Krishna नाम का एक ट्विटर अकाउंट मिला। जो कि इस तस्वीर को सबसे पहले ट्वीट करने वाले लोगों में से एक था। Atheist Krishna ने इस तस्वीर को सटायर के तौर पर पोस्ट किया है। जिसे लोगों ने सच समझ लिया और शेयर करने लगे। फिर देखते ही देखते तस्वीर वायरल हो गई। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया था ‘अगर यहां कोई अच्छा फोटोशॉप करने वाला होता तो, दीदी आज ही ठीक हो जाती।’ जब हमने Atheist Krishna का अकाउंट चैक किया, तो पाया कि ये ट्विटर अकाउंट तस्वीरों को फोटोशॉप करने के लिए जाना जाता है।

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक ममता बनर्जी की फोटोशॉप तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। ममता बनर्जी की दो तस्वीरों को मिलाकर एक तस्वीर बनाई गई है। जिसे अब इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उनका पैर एक दिन में ठीक हो गया जो कि गलत है। हमें पड़ताल के दौरान ममता बनर्जी की ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिली जिसमें वो व्हीलचेयर से उठकर चलने लगी हैं।

Result: False


Our Sources

Hindustan Times – https://www.hindustantimes.com/elections/west-bengal-assembly-election/bjp-tmc-lock-horns-over-cm-mamata-s-injury-at-nandigram-parties-approach-ec-101615569187823.html

Hindustan Times – https://www.hindustantimes.com/kolkata/dump-mamata-west-bengal-congress-tells-party/story-UfadJDFX5JeHoqNEuRcvfK.html

Twitter – https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/1371047499872407557


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular