Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी 'हिंदुत्व सरकार' पर राफेल विमान में बैठने के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का वायरल वीडियो डीपफ़ेक है. उन्होंने राफेल में उड़ान भरने से पहले या बाद में ऐसा कोई बयान नहीं दिया था. मूल वीडियो फरवरी 2025 के महिला सम्मेलन का है.
सोशल मीडिया पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान में बैठने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है, और कहा है कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके लिए मोदी सरकार ज़िम्मेदार होगी.
हालांकि, यह दावा पूरी तरह से मनगढ़ंत है. वायरल वीडियो डीपफ़ेक है. फरवरी 2025 में रिकॉर्ड किए गए मूल वीडियो में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था.
वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है: “द्रौपदी मुर्मू द्वारा बीजेपी का बड़ा ख़ुलासा. मोदी जी और उनके हिंदुत्व सरकार द्वारा द्रौपदी मुर्मू को राफेल विमान में बैठने के लिए डराया धमकाया जा रहा है…”
वायरल वीडियो में राष्ट्रपति मुर्मू को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “इस वक़्त भारतीय जनता से विनती करना चाहती हूं कि मोदी जी की हिंदुत्व सरकार ने मुझे ब्लैकमेल करके कल राफेल विमान में बैठने का आर्डर दिया, मुझे मेरी जान, मेरे पति और बच्चे बहुत पसंद हैं. मैं यह काम नहीं करना चाहती. लेकिन भाजपा सरकार मुझे अपनी राजनीति का एक मोहरा साबित कर रही है. अगर राफेल विमान में मुझे कुछ हुआ तो इसके ज़िम्मेदार मोदी जी और उनकी हिंदुत्व की राजनीति होगी.”
यह वीडियो फ़ेसबुक पर शेयर किया जा रहा है, जबकि इस दावे की उत्पत्ति कई पाकिस्तानी एक्स हैंडल्स से हुई है. इन पोस्ट्स को यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर पता चलता है कि इसमें राष्ट्रपति के चेहरे के हावभाव और उनकी लिप-सिंक मेल नहीं खाते. आमतौर पर ऐसा तब देखा जाता है, जब किसी मूल वीडियो में एआई के ज़रिये छेड़छाड़ की जाती है. इसके अलावा, उनके बोलने का अंदाज़ और आवाज़ भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मूल आवाज़ से मेल नहीं खाती.
पड़ताल के दौरान हमें इंडिया टुडे के लोगो वाले वायरल वीडियो का मूल वीडियो, इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर 14 फरवरी 2025 को अपलोड किया हुआ मिला. इसमें जानकारी दी गई थी कि राष्ट्रपति मुर्मू ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में भाषण दिया था. इस वीडियो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गरीबी और असमानता के कुचक्र को तोड़ने में शिक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया. उन्होंने नेताओं से बच्चों के सुरक्षित और समृद्ध भविष्य की ज़िम्मेदारी लेने का आग्रह किया, साथ ही जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने की ज़रूरत पर भी बात की.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्नाटक के कावेरी में आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर द्वारा आयोजित 10वें अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन को संबोधित किया था.
इस वीडियो में 1:17 मिनट से वही दृश्य दिखाई देता है, जैसा वायरल वीडियो में है, जैसे राष्ट्रपति के पीछे सफेद पोशाक में हाथ बांधे खड़ा सुरक्षाकर्मी और उनकी दाईं ओर खड़ी महिलाएं. लेकिन सबसे बड़ा अंतर यह है कि मूल वीडियो में राष्ट्रपति मुर्मू ऐसी कोई बातें कहती नज़र नहीं आतीं, जैसा कि वायरल वीडियो में दावा किया गया है.
राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स हैंडल पर उसी दिन 14 फ़रवरी को शेयर किए गए लाइव वीडियो और उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध भाषण के किसी भी अंश में वायरल वीडियो जैसी कोई बातें नहीं मिलतीं. स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें वह बयान देते हुए दिखाया गया है, जो उन्होंने कभी दिया ही नहीं.
डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) के विश्लेषण से क्या पता चला?
हमने मिसइन्फॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA), अब ट्रस्टेड इन्फॉर्मेशन अलायंस (TIA), का हिस्सा डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU), की मदद ली, जिसका न्यूज़चेकर भी हिस्सा है. DAU ने वायरल वीडियो को कई एआई टूल्स से जांचा और इसके कीफ़्रेम्स को इमेज डिटेक्शन टूल्स पर परखा. AI or Not टूल ने वीडियो के 68 फीसदी एआई-जनरेटेड और 42 फीसदी डीपफेक होने की संभावना जताई, जिससे साफ़ होता है कि वीडियो फ़ेक है और एआई की मदद से बनाया गया है. टूल ने यह भी दिखाया कि इसके 57 फीसदी चांस हैं कि इसे Midjourney से बनाया गया हो.

राष्ट्रपति मुर्मू और राफेल उड़ान
इसके बाद, हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये गूगल सर्च किया कि क्या राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राफेल विमान में उड़ान भरने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्र सरकार पर किसी प्रकार की टिप्पणी की है. लेकिन हमें ऐसी कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली. राष्ट्रपति मुर्मू भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर हैं, यदि उन्होंने ऐसा बयान दिया होता, तो यह राष्ट्रीय सुर्खियों में होता.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 29 अक्टूबर 2025 को हरियाणा के अंबाला स्थित वायुसेना स्टेशन पर राफेल विमान में उड़ान भरी थी. वह भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमानों में उड़ान भरने वाली भारत की पहली राष्ट्रपति हैं. इसकी तस्वीरें राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर की गई थीं.
इसके अलावा, राष्ट्रपति की राफेल में उड़ान भरने को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, लेकिन कहीं भी उनका ऐसा बयान नहीं है, जैसा वायरल वीडियो में दावा किया गया है.
राफेल में उड़ान भरने के बाद राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा, “राफेल पर उड़ान भरना मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है. शक्तिशाली राफेल विमान पर इस पहली उड़ान ने मुझमें देश की रक्षा क्षमताओं के प्रति गर्व की नई भावना जगाई है. मैं इस उड़ान के सफल आयोजन के लिए भारतीय वायुसेना और वायुसेना स्टेशन, अंबाला की पूरी टीम को बधाई देती हूं.”
पीआईबी ने किया खंडन
इसके अलावा, प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने 29 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इस वायरल वीडियो को डीपफ़ेक बताते हुए वायरल दावे को ख़ारिज कर दिया.
पीआईबी ने लिखा कि डिजिटल रूप से एडिट किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स द्वारा प्रसारित किया गया है. पीआईबी ने स्पष्ट किया कि भारत की राष्ट्रपति ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
स्पष्ट है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर राफेल विमान में बैठने को लेकर ब्लैकमेल का आरोप लगाने वाला वीडियो डीपफ़ेक है.
अपडेट- AI or Not एआई डिटेक्शन टूल के विश्लेषण में यह वीडियो एआई-जनरेटेड निकला. इस नए इनपुट के आधार पर हमने इस स्टोरी को 4 नवंबर 2025 को अपडेट किया है.
Sources
X post by the President of India, Oct 29, 2025
X post by the President of India, Oct 29, 2025
X post by the President of India, Feb 14, 2025
Official website of the President of India, Feb 14, 2025
Report by The Indian Express, Oct 29, 2025
Report by ABP News, Oct 29, 2025
X post by PIB Chandigarh, Oct 29, 2025
Video analysis by Deepfake Analysis Unit (DAU)
Runjay Kumar
December 2, 2025
Runjay Kumar
December 1, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025