Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसे नासिक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उमड़ी भीड़ का बताया जा रहा है.
Fact
यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो साल 2022 के दिसंबर माह का है, जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के दौसा में पहुँची थी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसे नासिक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उमड़ी भीड़ का बताया जा रहा है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 61वें दिन 14 मार्च 2024 को महाराष्ट्र के नासिक पहुँची. यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. यात्रा के अंतर्गत राहुल गांधी के विभिन्न स्थानों पर पहुँचने की तमाम तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे हैं. कांग्रेस समर्थक इन पोस्ट्स के माध्यम से राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता दिखाने का प्रयास करते हैं, तो वहीं भाजपा समर्थक अपने पोस्ट्स में राहुल गांधी के भाषणों में गड़बड़ी का दावा करते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर इसे नासिक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उमड़ी भीड़ का बता रहे हैं.
Fact Check/Verification
नासिक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उमड़ी भीड़ का बताकर शेयर किए जा रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें चार X यूजर्स द्वारा रिपोस्ट किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसे राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शेयर किया था.
बता दें कि चारों यूजर्स द्वारा सचिन पायलट के जिस ट्वीट को रिपोस्ट किया गया है, वह उन्होंने 16 दिसंबर 2022 को शेयर किया गया था. उन्होंने यही वीडियो शेयर करते हुए इसे राजस्थान के दौसा में भारत जोड़ो यात्रा पहुँचने पर उमड़ी भीड़ का बताया था.
Newschecker द्वारा इस दावे की पड़ताल अंग्रेजी भाषा में भी की गई है. हमारी पड़ताल के अनुसार, कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक पेज ने भी 16 दिसंबर 2022 को शेयर किए गए एक पोस्ट में इस वीडियो को दौसा का बताया था.
वर्तमान में महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में जारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तस्वीरें और वीडियोज कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब, फेसबुक, X, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पेजों पर देखे जा सकते हैं.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि नासिक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उमड़ी भीड़ का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो साल 2022 के दिसंबर माह का है, जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के दौसा में पहुँची थी.
Result: False
Our Sources
Tweet shared by Sachin Pilot on 16 December 2022
Facebook Post By Indian National Congress on 16 December 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z