Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग नाले के पानी से भरे गड्ढे में गिरी एक महिला को बाहर निकालते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की एक सड़क का है.
वायरल वीडियो के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “ये कोई नदी नहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला की सड़क है”. इस कैप्शन के साथ इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं.
वीडियो को In-Vid टूल और कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें ‘SACHIN DELHI’ नाम के एक ट्विटर यूजर का एक पोस्ट मिला. 23 अगस्त 2022 को ट्वीट किए गए इस पोस्ट में वायरल वीडियो मौजूद है. साथ में लिखा है कि वीडियो दिल्ली के बेगमपुर वार्ड 33 का है, जहां खराब सड़क की वजह से जनता दुर्घटनाओं का शिकार हो रही है.
सचिन द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो वायरल वीडियो की तुलना में कुछ सेकंड लंबा है. इस वीडियो के आखिर में एक बिल्डिंग नजर आ रही है, जिस पर किसी हॉस्पिटल का नाम लिखा है. इस हॉस्पिटल के बारे में पता लगाने के लिए हमने गूगल पर दिल्ली के बेगमपुर इलाके में स्थित अस्पतालों को सर्च किया.
हमें गूगल मैप्स पर ‘Hira’s Multi Specialty Hospital’ नाम का एक अस्पताल मिला जो दिल्ली के बेगमपुर में ही स्थित है. गूगल मैप पर इस अस्पताल की बिल्डिंग की कुछ तस्वीरें भी मौजूद हैं, जो वायरल वीडियो में दिख रहे अस्पताल की बिल्डिंग से मेल खाती हैं.
इससे यह साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो दिल्ली के बेगमपुर का ही है. ट्विटर यूजर Sachin Delhi ने पिछले कुछ दिनों में इस वीडियो के अलावा, बेगमपुर के इस इलाके के कई और भी वीडियोज पोस्ट किए हैं. इन वीडियोज के जरिए सचिन ने बेगमपुर की सड़कों की खस्ता हालत को दर्शाया है और प्रशासन से इन्हें सही करवाने की मांग की है.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि नाले के पानी से भरे गड्ढे में गिरी महिला का यह वीडियो यूपी का नहीं बल्कि दिल्ली का है. वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Our Sources
Tweet of a user named Sachin Delhi posted on August 23, 2022
Images of Hira’s Multispeciality Hospital available on Google Maps
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
July 4, 2025
Runjay Kumar
July 3, 2025
Komal Singh
July 1, 2025