Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने काजी के घर जाकर ईद की बधाई दी.

Fact
भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा काजी के घर जाकर ईद की बधाई देने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो में मौजूद जानकारी के आधार पर ‘साध्वी प्रज्ञा की ईद आज तक’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो साल 2019 का है.

आज तक (News Tak) द्वारा 6 जून, 2019 को प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने काजी के घर पहुंचकर उनको ईद की बधाई दी थी.
इसी प्रकार आज तक द्वारा 6 जून, 2019 को प्रकाशित लेख में यह जानकारी दी गई है कि प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल के शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी के घर पहुंचकर उनको ईद की बधाई दी थी. मिठाई का डिब्बा लेकर पहुंचीं सांसद, काजी के घर करीब 20 मिनट तक रुकी थीं. उन्होंने मौके पर मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों से भी बात की थी.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रज्ञा ठाकुर द्वारा काजी के घर जाकर ईद की बधाई देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में प्रज्ञा ठाकुर ने साल 2019 में ईद के अवसर पर भोपाल के शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी को बधाई दी थी.
Result: Missing Context
Our Sources
YouTube video published by News Tak on 6 June, 2019
Article published by Aaj Tak on 6 June, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in