Authors
Claim
प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग.
Fact
यह वीडियो महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने अस्थायी अस्पताल में हुई मॉक ड्रिल का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित अस्पताल में भीषण आग लग गई और इसमें 8 लोग हताहत हो गए.
वायरल वीडियो 15 सेकेंड का है. वीडियो में अफरातफरी मची हुई है और वहां पर आग बुझाने वाले वाहन भी मौजूद हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोगों से पीछे हटने को भी कहा जा रहा है. वीडियो में एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “महाकुंभ मेला क्षेत्र के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग 8 लोग हताहत”.
यह वीडियो वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है.
यह वीडियो फेसबुक पर भी इस दावे से शेयर किया गया है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें 27 दिसंबर 2024 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य भी मौजूद थे.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया था कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने 100 बेड के अस्थायी केंद्रीय अस्पताल में बीते दिनों रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी की अध्यक्षता में मॉकड्रिल किया गया था. इस मॉकड्रिल में आग से बचने की प्रैक्टिस की गई थी. इस दौरान अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति बनाई गई थी और बाद में अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी वहां पहुंची थी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के अलावा प्रयागराज के कई इलाकों में भी यह मॉक ड्रिल किया गया था.
जांच में हमें उत्तर प्रदेश पुलिस के फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के आधिकारिक X अकाउंट से किया गया एक रिप्लाई भी मिला. यह रिप्लाई, विभाग ने एक X पोस्ट पर किया था, जिसमें वायरल वीडियो शेयर किया गया था.
उत्तर प्रदेश पुलिस के फायर एंड इमरजेंसी सर्विस ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, “यह दिनांक- 27.12.2024 को @fireserviceup द्वारा की गई मॉक ड्रिल का वीडियो है. भ्रामक तथ्यों के आधार पर अफवाह न फैलाएं”.
इसके अलावा, हमें इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक विंग द्वारा किया गया एक X पोस्ट भी मिला. इस पोस्ट में भी वायरल वीडियो को कुंभ मेला क्षेत्र में आयोजित मॉक ड्रिल का ही बताया गया था.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो, महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई मॉक ड्रिल का है.
Result: False
Our Sources
Article Published by Dainik Bhaskar on 27th Dec 2024
Tweet by Fire & Emergency Services Uttar Pradesh Police on 13th Jan 2025
Tweet by UP POLICE FACT CHECK on 13th Jan 2025
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z