Authors
Claim:
एक गर्भवती भारतीय महिला ने हाल ही में एक सांप को जन्म दिया।
Fact:
यह दावा पूरी तरह से गलत है और इसके साथ वायरल हुआ वीडियो अप्रासंगिक है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक महिला ने एक सांप को जन्म दिया है। वायरल वीडियो में एक शादीशुदा महिला की तस्वीर के अलावा ऑपरेशन थिएटर के दृश्य भी नज़र आ रहे हैं।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें महिला द्वारा सांप के बच्चे को जन्म देने के दावे की पुष्टि होती हो।
इसके बाद हमने Newschecker बांग्लादेश के सहयोगी रिफत महमुदुल से भी मदद ली। उन्होंने बताया कि यह वीडियो टिकटॉक पर भी वायरल है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन थिएटर का यह वीडियो टिकटॉक पर मौजूद है। जिसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, यह पाकिस्तान के लाहौर का है और 20 अप्रैल को अपलोड किया गया है।
कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिलीं, जहां इस तरह की अजीबोगरीब घटनाओं का जिक्र किया गया है। मसलन एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इंडोनेशिया में एक गर्भवती महिला ने गिरगिट को जन्म दिया है। इस घटना के बाद सभी गांव वाले महिला से नाराज हो गए थे। घटना की जानकारी प्रशासन तक पहुंची, जिसके बाद पता चला कि यह खबर झूठी थी।
इसके अलावा, फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट Snoopes ने भी साल 2017 में ऐसे दावे की पड़ताल की थी। उस वक्त भी ये दावा किया गया था कि एक महिला के पेट के एक्सरे में सांप देखा गया है। पड़ताल में मालूम पड़ा कि वायरल तस्वीर असल में एक डिजिटल कलाकृति है।
विज्ञान की मानें तो एक गर्भवती महिला हाड़-मांस के बच्चे को जन्म देती है, लेकिन सांप के केस में यह अलग होता है। वे अंडे के माध्यम से बच्चे को जन्म देते हैं। इसलिए मनुष्यों द्वारा एक सांप को जन्म देना लगभग असंभव है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या लोगों ने ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट किया? फलकनुमा एक्सप्रेस में लगी आग का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि एक भारतीय महिला द्वारा सांप को जन्म दिए जाने का वीडियो पूरी तरह से फर्जी है।
Result: False
Our Sources
tiktok video
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in