Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते स्कूल और कॉलेज बंद हैं। ऐसे में मोदी सरकार स्कूल और कॉलेज के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए रोजाना 10 जीबी मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध करा रही है। इस मैसेज के साथ एक लिंक शेयर किया जा रहा है जिस पर सभी छात्रों को क्लिक करके फॉर्म भरना होगा। जिसके बाद उन्हें मुफ्त इंटरनेट मिलेगा।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
फेसबुक पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा इस दावे को शेयर किया जा रहा है।
ट्विटर पर इस दावे को कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू किया। सबसे पहले हमने केंद्र सरकार द्वारा जारी अनलॉक-5 की गाइडलाइंस को पढ़ा। Indian Express द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है।
Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने Ministry of Information and Broadcasting की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई परिणाम नहीं मिला।
अधिक जानकारी के लिए हमने Ministry of Education की आधिकारिक वेबसाइट को भी खंगाला। खोज के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई परिणाम नहीं मिला।
ट्विटर खंगालने पर हमें PIB Fact Check द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट के ज़रिए बताया गया है कि वायरल दावा फर्ज़ी है। दूरसंचार विभाग ने इस तरह का कोई ऐलान नहीं किया है।
यह ट्वीट 5 मई, 2020 को किया गया था इससे यह साबित होता है कि उस समय भी इसी तरह का दावा वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि छात्रों को फ्री इंटरनेट उपलब्ध कराने वाला दावा फर्ज़ी है। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि सरकार द्वारा इस तरह का कोई दावा नहीं किया गया है।
Indian Express https://indianexpress.com/article/explained/unlock-5-0-explained-what-are-the-rules-for-cinema-schools-and-social-gatherings-6653425/
Ministry of Information & Broadcasting https://mib.gov.in/hi?ref=inbound_article
Ministry of Education https://www.mhrd.gov.in/?ref=inbound_article
Twitter https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1257586785246343168
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Neha Verma
September 11, 2021
Saurabh Pandey
March 25, 2021
Neha Verma
September 11, 2020