Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया तथा WhatsApp Groups में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को लिखा एक कथित पत्र वायरल है। दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दू राष्ट्र (Hindu Rashtra) के निर्माण में सीएम योगी के योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया है.
‘हिन्दू राष्ट्र’ भारतीय सोशल मीडिया पर बहस का एक ऐसा मुद्दा है जो अक्सर चर्चा में बना रहता है. चूंकि इस विषय पर हमारे पास कोई तथ्यपरक जानकारी नहीं है इसलिए इस तरह की बहसों का कोई फैक्ट चेक नहीं हो पाता है. कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को लिखा यह पत्र (Letter) भी हिन्दू राष्ट्र पर चल रही विभिन्न चर्चाओं का एक हिस्सा है. हमारे आधिकारिक WhatsApp नंबर पर वायरल पत्र भेजकर हमसे उसकी सत्यता की जांच का अनुरोध किया गया.
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया. हमने पाया कि वायरल पत्र से संबंधित कोई भी जानकारी किसी भी न्यूज़ और मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित नहीं की गई है.
इसके बाद हमने यह पता लगाने का प्रयास किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सच में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को कोई पत्र लिखा है. इसके लिए हमने एक बार फिर कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया। जहां हमें आजतक द्वारा प्रकाशित एक लेख के माध्यम से यह जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आखिरी सार्वजनिक पत्र पिछले साल अप्रैल महीने में तब लिखी थी जब सीएम योगी के पिता का निधन हो गया था.
आजतक ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके पिता के निधन के उपरान्त लिखा पत्र अपने लेख में प्रकाशित किया है. अब हमने वायरल पत्र तथा आजतक द्वारा प्रकाशित लेख में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) को लिखे पत्र के बीच तुलनात्मक अध्ययन किया. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल पत्र उस फॉर्मेट में नहीं है जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय इस्तेमाल करता है. गौरतलब है कि वायरल पत्र में फॉर्मेटिंग से संबंधित कई ऐसी गलतियां हैं जो आम तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थान नहीं करते हैं। मसलन प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का हस्ताक्षर उनके नियमित हस्ताक्षर से मेल नहीं खाता। दिनांक लिखने का फॉर्मेट भी गलत है तथा जिसको संबोधित कर पत्र लिखा गया है उसका नाम भी पत्र के अंत में मौजूद नहीं है.
इसके बाद हमें PIB Fact Check तथा Info Uttar Pradesh Fact Check द्वारा शेयर किये गए ट्वीट्स भी मिले जिनमे वायरल पत्र को फर्जी बताया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दू राष्ट्र (Hindu Rashtra) के निर्माण में सीएम योगी के योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करने के लिए लिखा यह कथित पत्र फर्जी है.
Media Reports
Comparative analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
June 11, 2025
Runjay Kumar
May 21, 2025
Runjay Kumar
March 26, 2025