Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी रैली में साढ़े छह सौ अस्सी करोड़ रुपए की नई राशि का जिक्र किया.
Fact
भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम दलों के बड़े नेता आए दिन विभिन्न रैलियों तथा अन्य आयोजनों को संबोधित करते रहते हैं. कई बार इन आयोजनों में भाषण देते हुए नेताओं से कुछ गलतियां भी हो जाती हैं. इनमें से अधिकतर नेता अपनी त्रुटि को सही भी कर लेते हैं. इसके बावजूद उनके बयानों में गलतियों के वीडियो सोशल मीडिया पर कभी हास्य तो कभी उपहास के संदर्भ में शेयर किए जाते हैं. पिछले कुछ महीनों में Newschecker ने गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर वायरल हो रहे कुछ इसी तरह के दावों का फैक्ट चेक किया है.
प्रियंका गांधी द्वारा अपनी रैली में साढ़े छह सौ अस्सी करोड़ रुपए की नई राशि का जिक्र करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने प्रियंका गांधी के यूट्यूब चैनल का रुख किया. इस प्रक्रिया में हमें उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा 14 अक्टूबर, 2022 को शेयर किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें प्रियंका गांधी द्वारा हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली में शामिल होने की जानकारी दी गई है. वीडियो को पूरा देखने पर हमने पाया कि 1 घंटे 16 मिनट 32 सेकंड के बाद प्रियंका गांधी हिमाचल में ड्रग्स के बढ़ते प्रभाव को लेकर नीति बनाने की बात कहने के बाद सूबे में रोजगार सृजन का वादा करते हुए कहती हैं, “लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात है कि हमारा पूरा जोर रोजगार दिलवाने में जाएगा… और साढ़े छह सौ… अस्सी करोड़…(सुधारते हुए) छह सौ अस्सी करोड़ का स्टार्टअप फंड बनवाएंगे. जो नौजवान अपनी छोटी सी… अपना छोटा सा व्यवहार शुरू करना… (सुधारते हुए) व्यापार शुरू करना चाहता है, स्टार्टअप करना चाहता है… उसको जीरो प्रतिशत… शून्य प्रतिशत… ब्याज पर यही लोन मिलेगा और उसके लिए एक अलग से फंड बनेगा.”
बता दें कि कांग्रेस ने सूबे में सरकार बनने पर 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड देने का वादा किया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रियंका गांधी द्वारा अपनी रैली में साढ़े छह सौ अस्सी करोड़ रुपए की नई राशि का जिक्र करने के शेयर किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से सही नहीं है. यह सच है कि प्रियंका गांधी ने अपनी रैली में साढ़े छह सौ अस्सी करोड़ रुपए बोला, लेकिन उसके अगले ही क्षण उन्होंने अपनी भूल सुधारते हुए छह सौ अस्सी करोड़ भी बोला था जो कि सही राशि है.
Result: Missing Context
Our Sources
YouTube video published by Priyanka Gandhi on 14 October, 2022
Priyanka Gandhi’s social media pages
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in