Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शराब के नशे में अटपटा बयान दिया.

Fact
हिमाचल प्रदेश तथा गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी भी सत्ता की दावेदारी कर रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर चुनाव संबंधी पोस्ट्स की आवृति बढ़ी है और उसी अनुपात में भ्रामक जानकारी भी बढ़ी है. भगवंत मान आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं तथा उन राज्यों में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं, जहां साल के अंत तक चुनाव होने की संभावना है.
बता दें कि राजनीति में आने से पहले हास्य कलाकार के तौर पर मशहूर भगवंत मान ने साल 2019 में पंजाब के बरनाला में आयोजित एक रैली में शराब छोड़ने का दावा किया था, बावजूद इसके सोशल मीडिया पर कई ऐसे दावे वायरल होते रहते हैं, जिनमे उन्हें शराब के नशे में बताया जाता है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शराब के नशे में अटपटा बयान दिया.
इस दावे की पड़ताल के लिए हमने भगवंत मान तथा आम आदमी पार्टी का आधिकारिक यूट्यूब चैनल खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें आम आदमी पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा 9 सितंबर, 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ. हिमाचल प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम के इस वीडियो में 38 मिनट 54 सेकंड के बाद भगवंत मान को यह कहते सुना जा सकता है, “…और अगर किसी किसान के खिलाफ कोई लफ्ज मेरे मुंह से निकल गया हो… वो आदमी जब मर्जी मेरे से माफी मांग सकता है मैं यही पे हूं… अभी काफी देर तक… गलत हो गया कुछ? (हँसते हुए) जब मैंने कुछ गलत बोला ही नहीं तो माफी की जरुरत ही नहीं पड़ेगी.” वायरल वीडियो का पूरा संदर्भ जानने के लिए पाठक उक्त यूट्यूब वीडियो को पूरा देख सकते हैं.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का अधूरा वीडियो वायरल है. बता दें कि वायरल वीडियो में सिर्फ वही हिस्सा है, जहां भगवंत मान यह कहते हैं कि अगर किसी किसान के खिलाफ कोई लफ्ज मेरे मुंह से निकल गया हो तो वह मुझसे माफी मांग सकता है. जबकि इसके आगे भगवंत मान अपनी बात को स्पष्ट करते हुए मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि जब मैंने कुछ गलत बोला ही नहीं तो माफी की जरुरत ही नहीं पड़ेगी. हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि उक्त बयान देते वक्त वे शराब के नशे में थे या नहीं.
हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अधूरे वीडियो को भी खूब शेयर किया गया था.
Result: Missing Context
Our Source
YouTube video published by Aam Aadmi Party on 9 September, 2022
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in