Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
लन्दन में ब्रिटेन को इस्लामिक देश बनाने के लिए हो रहे प्रदर्शन का वीडियो।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। वायरल वीडियो 12 वर्ष पूर्व इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ हुए प्रदर्शन का है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग लन्दन में ब्रिटेन को इस्लामिक देश बनाने की मांग कर रहे हैं। 7 नवंबर 2024 को एक्स पर एक 56 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है। इस क्लिप में लोगों की एक भीड़ प्रदर्शन करती नजर आ रही है। वीडियो पर अंग्रेजी में लिखा है, (अनुवादित) ‘मुसलमान ब्रिटिश सरकार को इंग्लैंड को इस्लामिक देश बनाने की धमकी दे रहे हैं।’ पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “लन्दन में ब्रिटेन को इस्लामिक देश घोषित करने के लिए प्रदर्शन हो रहा है। हिंदू भी मोदी का समर्थन तब करेंगे जब भारत इस्लामिक देश घोषित हो जाएगा।”
ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क ने भगवा वस्त्र पहनकर किया चुनाव प्रचार? नहीं, वायरल तस्वीर एडिटेड है
Fact Check/Verification
दावे की जांच के लिए हमने ‘लंदन में मुसलमानों द्वारा की गई इंग्लैंड को इस्लामिक देश बनाने की मांग’ को गूगल की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करे।
गौर से देखने पर हमें इस वीडियो में इंग्लैंड के रिचर्ड प्रथम की मूर्ति नजर आयी। जांच में हमने पाया कि यह मूर्ति लंदन में वेस्टमिंस्टर पैलेस के बाहर, हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स के प्रवेश द्वार के सामने स्थित है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि वायरल क्लिप लंदन में स्थित संसद के सामने हुए प्रदर्शन का है।
जांच में आगे हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल क्लिप से मिलते-जुलते दृश्यों वाला वीडियो मिला। 12 वर्ष पहले 19 अक्टूबर 2012 को takbeertv नामक यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नजर आ रहे दृश्यों से मिलान करने पर यह स्पष्ट हो गया कि दोनों वीडियो एक ही प्रदर्शन के हैं। दोनों के बैकग्राउंड में ‘We love Prophet Muhammad’ लिखा हुआ है। दोनों में मंच पर बैठे लोग भी एक जैसे ही हैं। takbeertv द्वारा शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में इसे लंदन में संसद भवन के बाहर एक “इस्लाम विरोधी” फिल्म के खिलाफ हुए प्रदर्शन का बताया गया है।
जांच के दौरान हमें अलामी स्टॉक इमेज वेबसाइट पर भी इस विरोध प्रदर्शन की कई तस्वीरें मिलीं। तस्वीरों के कैप्शन में इन्हें, 6 अक्टूबर 2012 को वेस्टमिंस्टर में संसद के बाहर लंदन के मुसलमानों द्वारा फिल्म ‘इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स’ के खिलाफ किये गए विरोध प्रदर्शन का बताया गया है।
अब हमने संबंधित की-वर्ड को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें वर्ष 2012 में प्रकशित हुई कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया है कि लंदन के वेस्टमिंस्टर में एक भीड़ ने प्रदर्शन किया था। वेस्टमिंस्टर में संसद के बाहर हुआ यह प्रदर्शन फिल्म ‘इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स’ के खिलाफ किया गया था। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि यह फिल्म पैगंबर मोहम्मद के प्रति अपमानजनक है। इस पर प्रकाशित रिपोर्ट्स यहाँ, यहाँ और यहाँ पढ़ें।
पढ़ें: दूध के टब में नहाते व्यक्ति का यह वीडियो केरल का नहीं, बल्कि तुर्की का है
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल दावा फर्जी है। यह वीडियो ब्रिटेन का है लेकिन करीब बारह साल पुराना है, जब इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
Result: False
Sources
Youtube video by on 19th October 2012.
Report published by Guardian on 17th September 2012.
Alamy Images.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Salman
July 14, 2025
Komal Singh
April 24, 2025
Vasudha Beri
April 17, 2025