Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Crime
Claim
सऊदी अरब में एक लड़की से बलात्कार करने के 7 पाकिस्तानी दोषियों का सिर कलम किये जाने का वीडियो।
Fact
साल 2016 का यह वीडियो इराकी नागरिकों को आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा जासूसी के आरोप में दी गई सजा का है।
पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है, जिसके बाद से बलात्कार के दोषियों की सजा पर पर बहस छिड़ गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाला वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब में 16 साल की लड़की से बलात्कार करने वाले 7 पाकिस्तानी नागरिकों का सिर कलम कर दिया गया।
Fact Check/Verification
वायरल दावे की जांच के लिए सबसे पहले इसके की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। परिणाम में हमें इससे संबंधित मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) की मीडिया द्वारा प्रकाशित कुछ रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं। अबू धाबी के मीडिया चैनल- 24 द्वारा 20 सितंबर 2016 को प्रकाशित रिपोर्ट में आईएसआईएस द्वारा 16 इराकियों की नृशंस हत्या की घटना की रिपोर्ट में नजर आ रही तस्वीर और विवरण, वायरल वीडियो में दर्शाए गए दृश्य से मिलते हैं।
वायरल वीडियो में भगवा रंग के कपड़े पहने लोगों की तस्वीरें और रिपोर्ट में दिख रहे शख्स की तस्वीरें मेल खाती हैं।
जाँच में आगे हमें इस घटना से संबंधित अन्य अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स भी मिली। इन रिपोर्ट्स को यहां , यहां और यहां देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स में मौजूद तस्वीरें स्पष्ट रूप से वायरल वीडियो के कीफ़्रेम से मेल खाती हैं। वर्ष 2016 में प्रकाशित रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि वीडियो साल 2016 का है और सऊदी अरब का नहीं है।
खोजने पर हमें सऊदी अरब में 7 पाकिस्तानियों को इस तरह सज़ा दिए जाने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली। साल 2015 में टाइम पत्रिका द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में एक सऊदी नागरिक को बलात्कार के आरोप में ऐसी सजा दिये जाने की जानकारी मिलती है।
साल 2018 में 4 पाकिस्तानी नागरिकों को बलात्कार का दोषी ठहराया गया था। इस मामले में ट्रिब्यून की 8 फरवरी 2018 की रिपोर्ट भी प्राप्त हुई। इस रिपोर्ट में दिखाई गई तस्वीर भी वायरल वीडियो से मेल नहीं खाती है।
सऊदी अरब में बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिए मृत्युदंड का प्रावधान है। हालाँकि, 2018 के बाद हमें एक साथ 7 पाकिस्तानी नागरिकों की सिर काटकर हत्या करने की घटना की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
Conclusion
हमारी जांच से यह निष्कर्ष निकलता है कि यह वीडियो करीब आठ साल पुराना है और सऊदी अरब का नहीं है।
Result: False
Sources
News Report by 24 Media
News Report by ABNA Media
News Report by Al Bawaba
News Report by Atlast Press
News Report by Tribune
News Report by Time
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
June 26, 2025
Salman
June 18, 2025
Runjay Kumar
June 11, 2025