सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक को जनता ने पीट दिया। इसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि ‘आप’ के ठगों से सावधान।
वीडियो में एक महिला सरपंच की कथित तौर पर ‘आप’ विधायक से नोंक झोंक होती दिख रही है। जिसके बाद आसपास मौजूद लोग उस कथित विधायक पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नज़र आ रहे हैं।

यह दावा हमें Newschecker की व्हाट्सऐप्प टिपलाइन पर भी मिला।

Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में ‘Lok Awaz Punjabi’ लिखा एक लोगो और वॉटरमार्क नज़र आ रहा है। इसके बाद हमने ‘Lok Awaz Punjabi’ को यूट्यूब पर सर्च किया। हमें इस नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला. चैनल पर 28 जनवरी 2023 को एक वीडियो अपलोड किया गया था जिसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
इस वीडियो के नीचे लिखे डिस्क्रिप्शन में लिखा हुआ है, “ यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। इसमें दिखाए गए सभी पात्र और घटनाए काल्पनिक हैं। इसका मकसद जनता के बीच सामजिक संदेश पहुंचाना है।” इसके अलावा वीडियो में नज़र आ रहे सभी कलाकारों के नाम भी लिखे हुए हैं।

पड़ताल के दौरान हमने ‘Lok Awaz Punjabi’ के फेसबुक पेज पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। पेज के एडमिन ने हमें बताया कि वीडियो का किसी भी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा,, “यह वीडियो मनोरंजन की दृष्टि से बनाया गया है। इसका किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है। हमने अपने वीडियो में भी यह चीज स्पष्ट कर दी है।”
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में हिंदुत्व की रैली में मुस्लिमों ने डाली बाधा? भ्रामक है ये पोस्ट
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि मनोरंजन के उद्देश्य से बनाए गए स्क्रिप्टेड वीडियो को सच मानकर लोग भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
Result: False
Our Sources
Youtube Video Uploaded on ‘Lok Awaz Punjabi’ Channel on January 28, 2023
Conversation with ‘Lok Awaz Punjabi‘ admin
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]