Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
एक लेटर के जरिए पाकिस्तान ने स्पष्ट किया है कि 11 मई को पाकिस्तान में रेडिएशन लीक हुआ था।
यह लेटर फर्जी है।
Claim
पाकिस्तान द्वारा जारी किये गए एक ऑफिसियल लेटर में इस बात की पुष्टि की गई है कि 11 मई 2025 को पाकिस्तान में रेडिएशन लीक हुआ था।

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
पढ़ें: बेरूत में धमाके का पुराना वीडियो, रफीकी एयरबेस पर भारत के हमले का बताकर वायरल
Fact
वायरल हो रहे पाकिस्तान के कथित ऑफिसियल लेटर को चेक करने पर न्यूज़चेकर ने पाया कि लेटर में कई बड़ी गलतियाँ हैं, जो यह दर्शाती हैं कि यह यह लेटर फर्जी है।
इसके अलावा, लेटर में दिया गया ई-मेल डोमेन @env.go.v.pk भी वैध या पंजीकृत नहीं है। पाकिस्तान में आधिकारिक सरकारी डोमेन @gov.pk है।
जांच में आगे हमने “रेडियोलॉजिकल सेफ्टी बुलेटिन पाकिस्तान” की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी किसी प्रेस रिलीज़ से संबंधित पाकिस्तानी या अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा पाकिस्तान में रेडिएशन लीक होने की कोई आधिकारिक जानकारी या खबर नहीं मिली।
हालाँकि, वायरल लेटर कथित तौर पर पाकिस्तान सरकार के राष्ट्रीय रेडियोलॉजिकल सुरक्षा प्रभाग (NRSD) के हवाले से जारी किया गया है। लेकिन न्यूज़चेकर ने अपनी जांच में पाया कि पाकिस्तान में सार्वजनिक और पर्यावरणीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेडिएशन फैसिलिटीज़ को पाकिस्तान परमाणु विनियामक प्राधिकरण (PNRA) नियंत्रित करता है।
वायरल पत्र में कथित तौर पर अधिकृत हस्ताक्षर “मलिक असद रफ़ीक, महानिदेशक NRSD” द्वारा किये गए हैं। गूगल सर्च करने पर हमें ऐसे किसी व्यक्ति या NRSD नामक संगठन के बारे में कोई रिकॉर्ड या रिपोर्ट नहीं मिली।
इसके बाद हमने पाकिस्तान के वरिष्ठ डिफेंस जर्नलिस्ट कामरान साकी से संपर्क किया। उन्होंने बताया की यह लेटर फर्जी है। उन्होंने कहा, “इसमें लिखी भाषा आधिकारिक नहीं है।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “मानव स्वास्थ्य की रक्षा करने और इस तरह का बुलेटिन जारी करने का कार्य पाकिस्तान पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (पाक-ईपीए) करेगी, जिसकी महानिदेशक नाजिया जेब अली हैं।”
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि पाकिस्तान में रेडिएशन लीक होने के दावे से फर्जी लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें: फैक्ट चेक: क्या पाकिस्तान ने किया ताजमहल पर हमला?
Sources
Conversation with Kamran Saqi, senior defence journalist based out of Pakistan
Analysis of letter
Salman
November 28, 2025
Vasudha Beri
October 28, 2025
Runjay Kumar
September 30, 2025