Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.
Viral News
((राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर दिए ‘चौकीदार चोर है’ बयान पर माफी मांगी है, साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में ये माना कि राफेल मामले में उन्होंने झूठ बोला है))
इससे कहते हैं बेइज़्ज़ती की इंतेहा
Lying Prince @RahulGandhi finally admitted his lies on #Rafale, and said he regrets the remarks made against PM @narendramodi
& that he had made the statements in the heat of political campaigning#SC #ChowkidarPureHaihttps://t.co/A6BIBq03HJ— चौकीदार सिंहSingh (@VisitorA8Planet) April 22, 2019
Investigation
राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के दिए बयान ‘चौकीदार चोर है’ पर सफाई मांगी थी। जिसके राहुल गांधी ने 27 पन्नों का एफिडेविट कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद ही मीडिया में अलग-अलग हेडलाइन्स के साथ इस खबर को चलाया गया। इन हेडलाइन्स की वजह से मामले को लेकर उलझन बढ़ गई। कई लोगों ने चुनावी फायदे के लिए इस खबर को गलत तरीके से पेश करना भी शुरू कर दिया।
Out on bail Chor @RahulGandhi expresses regret in Supreme Court for lying to the nation about Supreme Court verdict on Rafale Deal saying “Chowkidar Chor Hai”.
Shameless liar lies in front of us everyday then goes to the court and apologizes. #CongAdmitsJhoot #RahulApologizes pic.twitter.com/k5OeftTR43— Chowkidar Scorpio गौरव शर्मा (@ChowkidarScorp1) April 22, 2019
#CongAdmitsJhoot#BharatBoleNaMoNaMo
Rahul Gandhi’s apology to Supreme Court over his ‘Chowkidar Chor Hai’ lie will reinforce the perception that he is an irresponsible & immature politician. Meenakshi Lekhi ‘s petition does grave damage to his image. Will he change tack or ? pic.twitter.com/Oe7Txo9fBF— S.K. Mishra चौकीदार (@sunilskmishra) April 22, 2019
खबर को लेकर तब ज्यादा गलतफेहमी बढ़ी जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रिप्बलिक टीवी का एक ट्वीट अधूरी जानकारी के साथ सांझा किया।
झूठ के कपाल पर, हुआ सत्य का प्रहार।
चौकीदार को चोर कहने वाले @RahulGandhi ने आज स्वीकार किया की वह खुद झूठे है।
देशवासियों को बेवकूफ़ समझने वाले, प्रधानमंत्री और उच्च न्यायालय का अपमान करने वाले को जनता माफ़ नहीं करेगी। pic.twitter.com/nHBi1GWVSt
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) April 22, 2019
हमने पूरी जानकारी लेने के लिए उस एफिडेविट को तलाशना शुरू किया जो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किया था। हमें कई अखबारों के लिंक मिले जिन्होंने राहुल की कोर्ट में दी गई सफाई को विस्तार से छापा था। इकॉनोमिक टाइम्स का लेख आप नीचे दिए गए लिंक पर पढ़ सकते हैं जिसमें एफिडेविट के बारे में जानकारी दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने माना की सुप्रीम कोर्ट ने कभी भी ‘चौकीदार चोर है’ वाला बयान नहीं दिया। उन्हें खेद है कि heat of the moment यानि जोश में आकर उन्होंने अपने बयान में सुप्रीम कोर्ट के नाम का इस्तेमाल किया जबकि ये हम सब जानते हैं कि कोई भी कोर्ट इस तरह का बयान नहीं दे सकता।
Result: Misleading
Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.