Claim
अमेठी में राहुल गांधी की जनता ने की पिटाई
Verification
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी यूपी के अमेठी से सांसद हैं। राजनीति में पदार्पण के बाद से ही वे इस सीट से चुनाव लड़ते आये हैं और विजयी भी रहे हैं। इस समय देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां पूरे चरम पर है। राहुल गांधी की एक फोटो के साथ सोशल मीडिया में यह शेयर किया जा रहा है कि अमेठी के लोगों ने उनकी पिटाई कर दी है। जो व्यक्ति हमेशा एसपीजी की सुरक्षा में रहता हो उसके साथ ऐसी घटना घटित हो सकती है इस पर ज़रा भरोसा कम हुआ। खोज के दौरान हमें एक ट्वीटर यूजर दिखाई दिया जिसने ठीक इसी तरह की पोस्ट शेयर की थी।
राहुल गाँधी के बारे में आई इस खबर को खोजने के दौरान हमें एक और ट्वीटर यूजर दिखा जिसने वायरल तस्वीर को शेयर किया था।
इस बीच
द हिन्दू की एक खबर मिली जिसमें राहुल गाँधी के कैलाश मानसरोवर यात्रा का जिक्र किया गया है। वायरल हो रही खबर से मिलती जुलती पहाड़ियों का स्क्रीनशॉट ‘द हिन्दू’ से लिया गया लगता है।
इसे देखने के बाद तस्वीर से छेड़छाड़ का हमारा शक और गहरा हो गया।सच सामने लाने के लिए हमने राहुल द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा की खबरों को खंगालना शुरू किया। इस दौरान
न्यूज़ ग्राम 24 के हवाले से डेलीहंट में छपी राहुल गाँधी की असली तस्वीर प्राप्त हो गई जिसे फोटोशॉप करके सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है।
खबर की पड़ताल के दौरान अमेठी जिले के स्थानीय प्रशासन ने भी इस तरह की किसी भी घटना से इंकार किया। पड़ताल में यह साबित हो गया कि राहुल गांधी की फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है।
Tools Used
- Google Reverse Image Search
- Keywords on Google
- Twitter Advanced Search
- InVID
- Bing Image Search
Result: Fake