मानसूनी बारिश के चलते देश के कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उफनती नदी का एक वीडियो शेयर कर इसे हरिद्वार में एनटीपीसी का डैम टूटने से आई बाढ़ का बताकर शेयर किया जाने लगा। इंग्लैंड में ऋषि सुनक की हार के बाद एक दावा सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ। पोस्ट के जरिए दावा किया जाने लगा कि सुनक की हार के बाद सरकार ने बीजेपी नेताओं द्वारा ब्रिटेन के गुप्त बैंकों में रखे पैसों का खुलासा कर दिया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद मणिपुर के दौरे पर गए राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि उनके सामने ही मणिपुर में लोगों ने “राहुल गांधी गो बैक” के नारे लगाए। इसी तरह कई अन्य मामलों पर भी फर्जी ख़बरें वायरल हुईं, जिनका फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा का पुराना वीडियो हालिया दिनों का बताकर वायरल
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि ऋषि गंगा और तपोवन का एनटीपीसी डैम टूटने से बाढ़ आ गई है। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या विकीलीक्स ने भाजपा नेताओं का काला धन ब्रिटेन के गुप्त बैंकों में रखे होने की सूची जारी की है?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि विकीलीक्स ने मोदी और उनके मंत्रियों का काला धन ब्रिटेन के गुप्त बैंको में रखे होने की सूची जारी की है। हमारी जाँच में ये दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान असम में ‘राहुल गांधी गो बैक’ के नारे लगने का पुराना वीडियो मणिपुर का बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि मणिपुर के लोगों ने राहुल गाँधी के हालिया दौरे पर ‘राहुल गांधी गो बैक’ के नारे लगाए। हमारी जाँच में ये दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या शहीद अंशुमन सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला हुआ गिरफ्तार?
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि स्मृति सिंह पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स मोहम्मद अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

एआई तकनीक से बनाया गया वीडियो समुद्री गाय का बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर एक विचित्र जीव का वीडियो वायरल हो गया। लोग इसे समुद्री गाय बताकर शेयर करने लगे। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z