Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
राहुल गांधी ने जगन्नाथ रथयात्रा को ड्रामा बताया.
यह वीडियो अधूरा है. असल में, राहुल गांधी ने जगन्नाथ रथयात्रा को नहीं, बल्कि अडानी और उनके परिवार के लिए रथ रोकने की कथित घटना को 'ड्रामा' कहा था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की यात्रा को ‘ड्रामा’ बताया है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर कर राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं और कांग्रेस पर भगवान जगन्नाथ का अपमान करके वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं.
वीडियो में राहुल कहते नज़र आ रहे हैं, “जब ओडिशा में जगन्नाथ यात्रा निकलती है. आप सोचिये, रथ निकलता है, जगन्नाथ यात्रा का रथ निकलता है. लाखों लोग, लाखों लोग उसको देखते हैं, उसके पीछे चलते हैं. और फिर एक ड्रामा होता है.”
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “ओडिशा की धरती पर खड़े राहुल गांधी ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को बताया “नाटक”! कांग्रेस ने आखिर वोट बैंक के लिए महाप्रभु का अपमान किया है, कांग्रेस ने ओडिशा के अनगिनत भक्तों और लोगों की भावनाओं को आहत किया है.” पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें.

इस वीडियो को बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ऐसे ही दावों वाले पोस्ट्स के आर्काइव लिंक यहां, यहां और यहां देखें.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जगन्नाथ रथयात्रा को ‘ड्रामा’ बताए जाने के दावे से वायरल हुए वीडियो की जांच के लिए, हमने वीडियो का लंबा वर्ज़न सर्च किया. इस दौरान हमें 11 जुलाई को इंडियन नेशनल कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक लाइव स्ट्रीम वीडियो मिला.
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक़, यह वीडियो ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम ‘संविधान बचाओ समावेश’ का है.
वीडियो में 25 मिनट की समयावधि पर राहुल गांधी उद्योगपति अडानी पर निशाना साधते हुए नज़र आते हैं. वह कहते हैं, “..हम जहां भी देखते हैं, चाहे ओडिशा हो, छत्तीसगढ़ हो, जहां भी हम देखते हैं, एक नाम ही दिखाई देता है- अडानी, अडानी, अडानी. मतलब अडानी ओडिशा की सरकार चलाते हैं, अडानी नरेंद्र मोदी को चलाता है.”
इसके बाद, 26:05 मिनट पर वायरल क्लिप वाला हिस्सा शुरू होता है. राहुल गांधी कहते हैं, “जब ओडिशा में जगन्नाथ यात्रा निकलती है. आप सोचिये, रथ निकलता है, जगन्नाथ यात्रा का रथ निकलता है. लाखों लोग, लाखों लोग उसको देखते हैं, उसके पीछे चलते हैं. और फिर एक ड्रामा होता है. रथ को अडानी जी और उनके परिवार के लिए रोका जाता है. इससे आपको ओडिशा की सरकार के बारे में सबकुछ समझ आ जाएगा. यह ओडिशा की सरकार नहीं है, यह आपकी सरकार नहीं है, यह अडानी जैसे 5-6 अरबपतियों की सरकार है…”
साफ़ है कि राहुल गांधी वीडियो में आरोप लगाते हुए अडानी और उनके परिवार के लिए जगन्नाथ यात्रा रथ रोके जाने को ड्रामा बता रहे थे. लेकिन वायरल वीडियो में भ्रम पैदा करने के लिए अडानी वाले हिस्से को काट दिया गया.
हमें राहुल गांधी के इस बयान से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं. 11 जुलाई को प्रकाशित न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में लिखा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ओडिशा में बीजेपी सरकार 5-6 बड़े उद्योगपति चला रहे हैं और इसका असर पुरी में रथ यात्रा के दौरान देखने को मिला, जहां अडानी के लिए जगन्नाथ रथ रोक दिया गया.
आउटलुक की रिपोर्ट के शीर्षक में ही लिखा है कि राहुल गांधी ने ओडिशा सरकार पर अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लिए रथ यात्रा रोक दी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक़, अडानी और उनका परिवार 28 जून को पुरी गए थे और रथ यात्रा उत्सव में शामिल हुए थे.
हालांकि, ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी के बयान को “गलत और निराधार” बताया था.
बता दें कि कांग्रेस ने ओडिशा की बीजेपी सरकार पर जून में उत्सव के दौरान अडानी के लिए जगन्नाथ यात्रा का रथ रोकने का आरोप लगाया था. साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने रथ यात्रा में कुप्रबंधन को लेकर सरकार पर निशाना साधा था.
गौरतलब है कि पुरी के ग्रैंड रोड पर रथ यात्रा के ‘रथ खींचना’ समारोह के दौरान अधिक भीड़ के कारण 500 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल हो गए थे. इसके बाद विपक्ष ने राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला था.
हमारी अब तक की जांच से साफ़ हो जाता है कि वायरल वीडियो आधा-अधूरा है, और अपने बयान में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जगन्नाथ रथ यात्रा को ‘ड्रामा’ नहीं कहा था, बल्कि उद्योगपति अडानी और उनके परिवार के लिए रथ रोकने की कथित घटना को ‘ड्रामा’ कहा था.
Sources
INC YouTube video, July 11, 2025
The New Indian Express report, July 11, 2025
Outlook report
The Times of India, July 13, 2025
The Telegraph Online, June 29, 2025
Kalinga TV, June 27, 2025
Naveen Patnaik X post, June 28, 2025
JP Tripathi
November 21, 2025
Runjay Kumar
November 15, 2025
Raushan Thakur
November 10, 2025