Fact Check
फैक्ट चेक: क्या लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान जज ने राहुल गांधी के साथ ली सेल्फी?
Claim
लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान जज ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी ली.
Fact
राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने वाले व्यक्ति जज नहीं, बल्कि वकील हैं.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस दावे से शेयर की जा रही है, लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान जज ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी ली.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि इस तस्वीर में दिख रहे शख्स लखनऊ की जिला अदालत में वकील सैयद महमूद हसन हैं.
15 जुलाई की दोपहर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारतीय सेना पर की गई एक टिप्पणी को लेकर लखनऊ कोर्ट में पेश हुए थे और उन्होंने वहां खुद को सरेंडर किया. हालांकि, सरेंडर करने के 5 मिनट बाद ही उन्हें जमानत दे दी गई. राहुल गांधी ने दिसंबर 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद BRO के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की थी.
लखनऊ कोर्ट में हुई राहुल गांधी की पेशी से जोड़कर वायरल हुई, इस तस्वीर में काला कोट पहना एक शख्स राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेता नजर आ रहा है. कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू और कई अन्य लोग भी इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की लखनऊ कोर्ट में पेशी थी, जहाँ जज साहब भी सेल्फी लेने से ख़ुद को रोक नहीं पाए”.

इसके अलावा, यह तस्वीर कई अन्य X अकाउंट से भी वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर की गई है.

Fact Check/Verification
लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान जज द्वारा राहुल गांधी के साथ सेल्फी लिए जाने के वायरल दावे की पड़ताल में हमें कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा 15 जुलाई, 2025 को किया गया X पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय द्वारा किए गए इसी दावे का खंडन किया था. सुप्रिया श्रीनेत ने अपने पोस्ट में लिखा था कि फोटो ले रहे शख्स जज नहीं, बल्कि वकील हैं.

इसी दौरान हमें लखनऊ के एक पत्रकार गौरव सिंह सेंगर के फेसबुक अकाउंट से किया गया पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा था, “वायरल फोटो का मामला – फोटो में वकील साहब हैं जज नहीं हैं, वकील साहब सैयद महमूद हसन हैं,अफ़वाह न फैलाएं ,न फैलने दें !!”

जांच में हमें सैयद महमूद हसन का फेसबुक अकाउंट भी मिला. इस फेसबुक अकाउंट के अबाउट सेक्शन में उन्होंने खुद को हाई-कोर्ट और सिविल कोर्ट का वकील बताया है.

अपनी जांच में हमने तस्वीर में दिख रहे सैयद महमूद हसन से भी संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि “इस तस्वीर में मैं ही हूं और मैं जज नहीं, बल्कि वकील हूं. मैं लखनऊ हाईकोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रैक्टिस करता हूं. यह तस्वीर मैंने लखनऊ कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी के दौरान ली थी”.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान जज द्वारा राहुल गांधी के साथ सेल्फी लिए जाने का दावा फर्जी है. यह तस्वीर लखनऊ कोर्ट के एक वकील सैयद महमूद ने खींची थी.
Our Sources
X Post by Supriya Shrinate on 15th July 2025
Facebook Post by Gaurav Singh Sengar on 15th July 2025
Telephonic Conversation with Syed Mahmood Hasan
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z