Claim
राहुल गांधी की नेपाल यात्रा की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि काठमांडू में आयोजित जिस शादी में राहुल गए थे उसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। तस्वीर शेयर कर लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सम्मान दिया गया है तो वहीं सिंधिया को कोई पूछ नहीं रहा है। तस्वीर शेयर कर कुछ लोग इसे हाल का बता रहे हैं। लोग फोटो को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर करते हुए समझ रहे हैं कि काठमांडू में जिस शादी में राहुल गांधी ने शिरकत की थी उसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी बुलाया गया था।
Fact
वायरल दावे की सत्यता जांचने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा 15 अक्टूबर 2011 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। लेख में वायरल तस्वीर मौजूद है, जिसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “भूटान की राजधानी थिम्पू के पेमा चांग लाइम थांग स्टेडियम में राजा नरेश जिग्मे केसर नाग्येल वांगचुक और उनकी पत्नी जेतसन पेमा चांग के वेडिंग रिस्पेशन में पहुंचे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और केंद्रीय राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया। इस दौरान उनके साथ भूटान के पूर्व राजा जिग्मे दोरजी भी मौजूद थे।”

इसके अलावा हमें राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा इस समारोह में शिरकत किए जाने की अलग एंगल से खींची गई एक तस्वीर Alamy के फोटो गैलरी से भी प्राप्त हुई जिसे वेबसाइट पर 15 अक्टूबर 2011 को अपलोड किया गया था।
बता दें, अक्टूबर 2011 में भारत में यूपीए सरकार सत्ता में थी और ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र में मंत्री थे। सिंधिया ने मार्च 2020 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था।
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने ट्विटर हैंडल से कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने की तस्वीर अपलोड की है। जिससे स्पष्ट है कि वे राहुल गांधी के साथ काठमांडू यात्रा पर नहीं गए हैं।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि लगभग 11 साल पुरानी तस्वीर को अभी का बताकर ये दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी काठमांडू की जिस शादी में गए थे वहां पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। तस्वीर उस समय की है जब सिंधिया कांग्रेस का ही हिस्सा थे और यूपीए सरकार में मंत्री थे।
Result- False Context/Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]