Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हवाई यात्रा के दौरान कश्मीर मुद्दे को लेकर एक हिन्दू महिला ने राहुल गांधी का विरोध किया। इस वीडियो में एक महिला राहुल गांधी से कुछ कहते हुए दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो के साथ इस दावे को फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, वेबसाइट Organiser समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने ‘Rahul Gandhi Kashmiri Hindu Flight’ कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया। हमें ‘इंडिया टुडे’ (India Today) द्वारा 25 अगस्त 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उस समय थोड़ी हैरानी हुई जब एक कश्मीरी महिला ने फ्लाइट में अचानक से अपनी आपबीती सुनाना शुरू कर दिया। राहुल उस दौरान कश्मीर जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वहां एंट्री नहीं मिलने के कारण उन्हें श्रीनगर से वापस दिल्ली लौटना पड़ा था।
बतौर रिपोर्ट, राहुल गांधी को फ्लाइट में एक कश्मीरी महिला बता रही है थी कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने और लॉकडाउन लगने के बाद वहां के लोगों का जीवन किस कदर प्रभावित हुआ। राहुल गांधी को अपनी सीट से उठकर उस महिला को सांत्वना देते हुए देखा जा सकता है। उस समय राहुल के साथ गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल और अन्य विपक्षी दलों के नेता उस महिला के भावनात्मक अपील को धैर्यपूर्वक सुन रहे थे।
इस खबर को ‘आउटलुक’ (Outlook) और ‘एनडीटीवी’ (NDTV) ने भी अगस्त 2019 में प्रकाशित किया था, जिसे यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।
हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से ट्विटर पर सर्च करने के दौरान हमें नेटवर्क18 के पत्रकार अरुण कुमार सिंह का 24 अगस्त, 2019 एक ट्वीट प्राप्त हुआ। इस ट्वीट में वायरल वीडियो मौजूद है। उन्होंने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, ‘श्रीनगर से वापस आते वक्त फ्लाइट में एक महिला राहुल गांधी से अपनी मुश्किल बताते हुए।’
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि कश्मीरी महिला द्वारा राहुल गांधी को अपनी पीड़ा बताने का तीन साल पुराना वीडियो, भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]