रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkराहुल गांधी द्वारा की गई रैली की नहीं हैं वायरल हुई ये...

राहुल गांधी द्वारा की गई रैली की नहीं हैं वायरल हुई ये तस्वीरें

सोशल मीडिया पर भीड़ में खड़ी एक गाड़ी की दो तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें तमिलनाडु में राहुल गांधी की रैली की हैं। राहुल गांधी इस गाड़ी में बैठे हुए हैं और रोड शो कर रहे हैं। उन्हीं को देखने के लिए भीड़ एकत्र हुई है। इस तरह से लोगों ने तमिलनाडु में राहुल गांधी का स्वागत किया गया है। इसी के साथ यूजर्स सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह भी लिख रहे हैं कि तमिलनाडु में राहुल गाँधी का स्वागत साधारण तरीके से नहीं किया गया है।

तमिलनाडु में राहुल गाँधी

CrowdTangle पर मिले डाटा के मुताबिक अभी तक सैकड़ों लोग इस तस्वीर को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर चुके हैं। फेसबुक पर AP Congress की पोस्ट को सबसे ज्यादा लाइक और शेयर मिले हैं। लेख लिखे जाने तक AP Congress की पोस्ट को 1k लाइक्स 295 शेयर मिले थे। फेसबुक पर वायरल इस पोस्ट को यहां देखा जा सकता है। जबकि इस पोस्ट के अर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

तमिलनाडु में राहुल गांधी
तमिलनाडु में राहुल गांधी
तमिलनाडु में राहुल गाँधी

Fact Check/Verification

वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें ये तस्वीरें Aajtak की वेबसाइट की एक रिपोर्ट में मिली। जिसे 20 मार्च 2021 को प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीरें तमिलनाडु में राहुल गांधी की रैली के दौरान की नहीं, बल्कि तमिलनाडु चुनाव के दौरान MK Stalin द्वारा की गई एक रैली के दौरान की हैं।

तमिलनाडु में राहुल गांधी

पड़ताल के दौरान हमें वायरल तस्वीरें @Varavanaisen एक नाम के एक पत्रकार के ट्विटर अकाउंट पर मिली। जिसे 19 मार्च 2021 को पोस्ट किया गया था। यहां पर भी कैप्शन में इन तस्वीरों को MK Stalin द्वारा की गई एक रैली का ही बताया गया है।

हमने वायरल दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए DMK के फेसबुक पेज को खंगाला। इस दौरान हमें ये तस्वीरें DMK के फेसबुक पेज पर मिली। जिन्हें 19 मार्च 2021 को अपलोड किया गया था। तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में इन्हें MK Stalin द्वारा की गई एक रैली का ही बताया गया था। इन तस्वीरों के अलावा रैली से जुड़ी  कई और तस्वीरों को भी शेयर किया गया था। हमने इन सभी तस्वीरों को ध्यान से देखा। लेकिन कहीं भी हमें राहुल गांधी इस रैली में नजर नहीं आए।

तमिलनाडु में राहुल गांधी

हमें इस तस्वीर से जुड़ा एक वीडियो Stalin के फेसबुक पेज पर मिला। जिसे 19 मार्च 2021 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में तमिल में लिखा गया है, ‘Kinathukadavu में प्रचार।’ हमने इस वीडियो को पूरा देखा, लेकिन हमें यहां पर भी राहुल गांधी नजर नहीं आए।

तमिलनाडु में राहुल गांधी

हमने ये पता करने के लिए कि राहुल गांधी 19 और 20 मार्च को कहां पर रैली कर रहे थे, उनके फेसबुक पेज को खंगाला। इस दौरान हमें उनके फेसबुक पेज पर 18 मार्च को की गई एक पोस्ट मिली। जिसमें बताया गया था कि 19 और 20 मार्च को राहुल गांधी, असम में रैलियां कर रहे थे। यानि 19 और 20 मार्च को तमिलनाडु में राहुल गांधी ने रैली नहीं की है।

तमिलनाडु में राहुल गांधी

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल तस्वीरें तमिलनाडु में राहुल गांधी की रैली की नहीं हैं। वायरल तस्वीरें तमिलनाडु चुनाव के दौरान MK Stalin द्वारा की गई एक रैली के दौरान की हैं। जिन्हें राहुल गांधी की रैली का बताया जा रहा है और गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। 

Result: False

Claim Review: तमिलनाडु में राहुल गांधी की रैली में उमड़ी भीड़ की तस्वीर
Claimed By: Viral Social Media Post
Fact Check: False

Our Sources

Facebook: https://www.facebook.com/rahulgandhi/photos/a.309876242780104/1231319280635791/?type=3

Facebook: https://www.facebook.com/MKStalin/videos/1133301913799088

Twitter: https://twitter.com/Varavanaisen/status/1372941330742013953

Aajtak:  https://www.aajtak.in/elections/tamil-nadu-assembly-elections/story/tamilnadu-election-mk-stalin-slams-aiadmk-demands-vote-for-dmk-1225334-2021-03-20

Facebook: https://www.facebook.com/arivalayam/photos/a.200904389940387/4050946524936135/?type=3


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular