Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
राहुल गांधी विदेश में सड़क पर एक महिला के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं
वायरल तस्वीर असली नहीं, बल्कि एआई जनरेटेड है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया मलेशिया यात्रा के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि वे विदेश में सड़क पर एक महिला के साथ सेल्फी ले रहे हैं. कुछ यूज़र्स इस तस्वीर को उनकी निजी ज़िंदगी से जोड़ते हुए दावा कर रहे हैं कि इसमें उनके साथ उनकी पूर्व प्रेमिका वेरोनिक कार्तेल्ली हैं.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल तस्वीर असली नहीं, बल्कि एआई जनरेटेड है.
गौरतलब है कि यह तस्वीर उस समय सामने आई जब बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर कर आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता मलेशिया के लैंगकॉवी में छुट्टियां मना रहे हैं.
इस तस्वीर को बीजेपी दिल्ली के पूर्व प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल समेत कई अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स ने शेयर किया है. इन पोस्ट्स के आर्काइव यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

राहुल गांधी की तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखने पर ही इसके एआई से बने होने का अंदेशा होता है. मसलन, महिला के काले चश्मे पर आर्टिफिशियल लाइट का रिफ्लेक्शन फ़्रेम से बाहर तक फैल रहा है और बैकग्राउंड में भी कई असामान्यताएँ दिखाई देती हैं.
इसके बाद हमने इसे आगे के विश्लेषण के लिए डीएयू (डीपफेक एनालिसिस यूनिट) को भेजा, जो एमसीए (मिसइनफार्मेशन कॉम्बैट अलायन्स) का हिस्सा है. डीएयू के विश्लेषण में पाया गया कि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी की आंखें अस्वाभाविक और बेतरतीब दिख रही हैं. अमूमन ऐसा एआई से तैयार की गई तस्वीरों में देखने को मिलता है.
इस तस्वीर को Was It AI, AI or Not और Is It AI जैसे एआई डिटेक्शन टूल्स पर जांचा गया. Was It AI ने इसे एआई जनरेटेड करार दिया और बताया कि तस्वीर, या इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा, एआई द्वारा बनाया गया है.
पढ़ें- नेपाल में सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन का बताकर वायरल हुआ इंडोनेशिया का वीडियो

AI or Not और Is It AI के विश्लेषण में सामने आया कि तस्वीर के 95 प्रतिशत एआई और 5 प्रतिशत डीपफेक होने की संभावना है. इन टूल्स ने यह भी सुझाव दिया कि तस्वीर OpenAI के GPT-4o मॉडल का इस्तेमाल करके बनाई गई हो सकती है.

इसके अलावा, हमारी जांच में यह भी सामने आया कि इंटरनेट पर कई एआई टूल्स मौजूद हैं, जो “Selfie with Celebrity” जैसी तस्वीरें तैयार करते हैं. इनमें यूज़र्स अपनी तस्वीर और किसी भी सेलेब्रिटी या दो लोगों की तस्वीर डालकर सड़क पर ली गई सामान्य तस्वीर जैसी इमेज बना सकते हैं. इस प्रक्रिया को समझाने वाले कई ट्यूटोरियल वीडियो भी इंटरनेट पर मौजूद हैं, जिन्हें यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
स्पष्ट है कि राहुल गांधी की वायरल तस्वीर असली नहीं, बल्कि एआई जनरेटेड है. इसे असल बताकर भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
Sources
Deepfake Analysis Unit
Was It AI
AI or Not
Is It AI
Yashwant Sai Palaghat Youtube Video
Instagram Video By Adifactech
Runjay Kumar
December 4, 2025
Runjay Kumar
December 3, 2025
Runjay Kumar
December 2, 2025