सोमवार, नवम्बर 25, 2024
सोमवार, नवम्बर 25, 2024

HomeFact Checkक्या तस्वीर में राहुल गांधी के साथ खड़ी महिला कर्नाटक हिजाब विवाद...

क्या तस्वीर में राहुल गांधी के साथ खड़ी महिला कर्नाटक हिजाब विवाद से चर्चा में आई मुस्कान है?

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

कर्नाटक के छोटे से शहर उडुपी (Udupi) से शुरु हुआ हिजाब विवाद (Hijab Row) अब भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर हिजाब को लेकर लोग दो हिस्सों में बंटे हुए हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं जो इस पूरे मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो और तस्वीरें इस विवाद से जोड़कर शेयर की जा रही हैं। 

ताजा मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि तस्वीर में दिख रही महिला और कोई नहीं बल्कि कर्नाटक में हिजाब के लिए आवाज़ बुलंद करने वाली मुस्कान है। 

वहीं Twitter पर भी यह तस्वीर इसी दावे के साथ कई यूजर्स द्वारा पोस्ट की गई है। 

Fact Check/Verification

वायरल हो रही एक महिला के साथ राहुल गांधी की इस तस्वीर को Reverse Image Search पर ढूंढने पर हमें पता चला कि यह तस्वीर कर्नाटक हिजाब विवाद से चर्चा में आई मुस्कान की नहीं बल्कि झारखंड के बड़कागांव से विधायक अंबा प्रसाद हैं। 

राहुल गांधी के साथ खड़ी महिला कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद
Image Courtesy: Twitter @AmbaPrasadINC

कौन हैं अंबा प्रसाद?

अंबा प्रसाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की सदस्य हैं। वह 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव में बड़कागांव से झारखंड विधानसभा के सदस्य के रूप में चुनी गई थीं। अंबा झारखंड विधानसभा 2019 की सबसे कम उम्र की विधायक हैं।

अंबा प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अंकाउंट से ट्वीट कर इस दावे को ग़लत बताया है। 

राहुल गांधी के साथ खड़ी महिला कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद हैं

कर्नाटक की हिजाब वाली लड़की के नाम से वायरल हो रही तस्वीर हमें अंबा प्रसाद नाम के एक फेसबुक पेज पर मिली, जहां इसे 8 फरवरी को पोस्ट किया गया था। 

आपको बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीती 8 फरवरी को झारखंड में पार्टी को मजबूत करने के लिए वहां के सभी सांसदों और विधायकों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान ही उनके साथ बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के साथ वायरल हो रही तस्वीर ली गई थी। 

इस मुलाकत के दौरान ली गई इस तस्वीर को अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। 

Conclusion

सोशल मीडिया पर कर्नाटक की हिजाब विवाद से चर्चा में आई मुस्कान के नाम पर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद की तस्वीर को शेयर कर भ्रामक दावा किया जा रहा है।

Result: Fabricated Content/False

Read More: हिजाब विवाद का चेहरा बनी मुस्कान की नहीं है सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह तस्वीर

Our Sources

Tweet By Congress MLA Amba Prasad On 10 February 2022

Photos Posted By A Facebook Page Named Amba Prasad On 8 February 2022
Tweet

Tweet By INC On 8 February 2022

Report Published By News Nation On 8 February 2022


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Preeti Chauhan
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular