Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने दरगाहों के विकास लिए 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

Fact
राजस्थान की गहलोत सरकार ने दरगाहों के विकास लिए 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, दावे की पड़ताल के लिए हमने राजस्थान सरकार द्वारा पारित बजट 2021-22 को सर्च किया। इस दौरान हमें पृष्ठ संख्या 74 और 75 पर धार्मिक पर्यटनों से जुड़ी घोषणाएं प्राप्त हुईं। राजस्थान सरकार के बजट में स्पष्ट लिखा हुआ है कि प्रदेश में सभी धार्मिक स्थलों के विकास के लिए राज्य सरकार 100 करोड़ रूपए खर्च करेगी।
पड़ताल के दौरान हमें AajTak के यूट्यूब चैनल पर 24 फरवरी, 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में सीएम अशोक गहलोत बजट पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वह यही कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राजस्थान सरकार सर्वधर्म सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट दे रही है। Newschecker द्वारा वायरल दावे को लेकर 16 मार्च, 2021 को किया गया विस्तृत फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
Result- Fabricated News/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]