Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया तथा WhatsApp ग्रुप्स में यह दावा किया जा रहा है कि रीट परीक्षा के मद्देनजर सम्पूर्ण राजस्थान में लॉकडाउन एवं इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
सम्पूर्ण राजस्थान में लॉक डाउन एवं इंटरनेट बन्दरीट परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में तीन दिन का लॉक डाउन एवं इंटरनेट बन्द घोषित किया गया है ताकि छात्रों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े लॉक डाउन के तहत केवल परीक्षा देने वाले छात्रों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध रहेगी नकल को रोकने के लिए एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए आमजन,मजदूरों को रोक रहेगी स्टूडेंट्स के अलावा इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों व सरकारी अधिकारियों को भी छूट दी गयी है एवं सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल,कॉलेज,कोचिंग संस्थान पूर्णतया बन्द रहेंगे लॉक डाउन व इंटरनेट बन्द के आदेश दिनांक 24 सितंबर शाम 5 बजे से 26 सितंबर शाम 7 बजे तक प्रभावी रहेंगे इस दौरान समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वह इस परीक्षा हेतु आमजन का सहयोग करें
इंटरनेट के प्रादुर्भाव से पहले पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियां कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आईपीसी की धारा 144 का सहारा लेते थे. हालांकि, भारत में इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग के बाद केवल धारा 144 लागू करना पर्याप्त नहीं है, क्योंकि इंटरनेट की सहायता से शरारती तत्व धारा 144 प्रभाव में होने के बाद भी अशांति पैदा कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस अक्सर इंटरनेट बंद कर शांति स्थापित करने का प्रयास करती है.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि रीट परीक्षा के मद्देनजर सम्पूर्ण राजस्थान में लॉकडाउन एवं इंटरनेट बंद कर दिया गया है. बता दें कि 26 सितंबर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा (REET Exam 2021) पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बनी हुई है. नकल की संभावना को लेकर जहां एक तरफ परीक्षार्थियों में संशय का माहौल बना हुआ है, तो वहीं सोशल मीडिया तथा WhatsApp ग्रुप्स में परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियों को लेकर अभ्यर्थियों के परिजन भी असमंजस की स्थिति में पड़े हुए हैं.
हमारे आधिकारिक WhatsApp नंबर (9999499044) पर भी वायरल दावे के सत्यापन से संबंधित कई अनुरोध आये हैं.
रीट परीक्षा के मद्देनजर सम्पूर्ण राजस्थान में लॉकडाउन एवं इंटरनेट बंद करने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनके मुताबिक, वायरल दावा पूरी तरह से गलत है.

इस प्रक्रिया में हमें Live Hindustan द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें राजस्थान पुलिस द्वारा एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी गई है कि रीट परीक्षा के मद्देनजर सम्पूर्ण राजस्थान में लॉकडाउन एवं इंटरनेट बंद करने के नाम पर शेयर किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है.

Live Hindustan द्वारा प्रकाशित उपरोक्त लेख के आधार पर हमने कुछ कीवर्ड्स को ट्विटर पर सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें राजस्थान पुलिस का वह ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसका स्क्रीनशॉट उपरोक्त लेख में मौजूद है. राजस्थान पुलिस ने यह ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है, “#FakeNews Alert – कृपया ध्यान दें! #REET2021 परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रदेश में लॉकडाउन एवं इंटरनेट बंद की ख़बरें आधारहीन एवं भ्रामक हैं। फेक न्यूज प्रसारित करना कानूनन दंडनीय है।”
इसके बाद हमें जयपुर पुलिस द्वारा एक ट्वीट के जवाब में शेयर किया गया ट्वीट भी प्राप्त हुआ. उक्त ट्वीट में जयपुर पुलिस ने रीट परीक्षा (REET Exam 2021) के मद्देनजर सम्पूर्ण राजस्थान में लॉकडाउन एवं इंटरनेट बंद करने के इस दावे को फर्जी बताया है. जयपुर पुलिस ने अपने ट्वीट मे लिखा है, “24 सितंबर से 26 सितंबर तक सम्पूर्ण राजस्थान में लॉक डाउन और इंटरनेट बंद की अफवाह के संबंध में कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं हुए है। कृपया ऐसी अफवाहें न फैलाये और न ही ऐसी अफवाहों पर ध्यान दें, अन्यथा अफ़वाह फैलाने वालो के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही होगी|”
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि रीट परीक्षा के मद्देनजर सम्पूर्ण राजस्थान में लॉकडाउन एवं इंटरनेट बंद करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. असल में राजस्थान पुलिस ने रीट परीक्षा (REET Exam 2021) के संबंध में इस तरह का कोई आदेश पारित नहीं किया है.
Rajasthan Police
Jaipur Police
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
May 15, 2025
Komal Singh
May 10, 2025
Komal Singh
February 21, 2025