Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि राजस्थान के सीकर में बीते 10 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा के दौरान लोगों पर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा हुई।

Fact
वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे ध्यान से देखना शुरू किया। इस दौरान हमें वीडियो के ऊपर दायीं ओर एक बोर्ड नज़र आया जिस पर लिखा था, ‘श्री महावीर मंडल रांची’।
इसके बाद हमने यूट्यूब पर ‘Ranchi Ramnavami’ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें ‘lifevlog’ नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 25 मार्च 2018 को अपलोड किया हुआ 0:35 सेकेंड का एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में कोई कैप्शन नहीं है और डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “रामनवमी में हेलिकॉप्टर से रामभक्तों पर फूलों की बारिश।” ‘lifevlog’ द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। इसके अलावा, पत्रकार सोहन सिंह द्वारा मार्च 2018 में इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसे फिरायालाल चौक रांची का बताया गया है।
हालांकि, हम इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करते कि ये वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन ये वीडियो राजस्थान के सीकर का नहीं बल्कि रांची का है और इंटरनेट पर पिछले चार सालों से मौजूद है।
Result: False Context/Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]