राजस्थान के बांसवाड़ा में एक अभ्यर्थी द्वारा VDO परीक्षा में कम नंबर लाने पर प्रेमिका द्वारा प्रेमी से ब्रेकअप कर पुलिसकर्मी से शादी कर लेने के दावे के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई.
राजस्थान में बीते 27 तथा 28 दिसंबर को ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की परीक्षा संपन्न हुई. 3896 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित इस परीक्षा में 11 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
कई बार सोशल मीडिया यूजर्स हास्य के संदर्भ मे बनाई गई तस्वीरें या वीडियो को सच मान बैठते हैं. बांसवाड़ा में एक अभ्यर्थी द्वारा VDO परीक्षा में कम नंबर लाने पर प्रेमिका द्वारा प्रेमी से ब्रेकअप कर पुलिसकर्मी से शादी कर लेने के दावे के साथ शेयर की जा रही एक तस्वीर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल किसी यूजर ने हास्य के अर्थ में एक न्यूज़ पोर्टल द्वारा शेयर की गई तस्वीर को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद से ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है.

Newschecker के कई पाठकों ने हमारे आधिकारिक WhatsApp हेल्पलाइन नंबर (9999499044) पर भी वायरल दावे का सच जानने का अनुरोध किया था.

Fact Check/Verification
राजस्थान के बांसवाड़ा में एक अभ्यर्थी द्वारा VDO परीक्षा में कम नंबर लाने पर प्रेमिका द्वारा प्रेमी से ब्रेकअप कर पुलिसकर्मी से शादी कर लेने के दावे के साथ शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी प्राप्त नही हुई.
‘VDO में कम नंबर आने से हुआ’ कीवर्ड्स को ट्विटर पर ढूंढने पर हमें First India News द्वारा वायरल दावे को लेकर जारी किया गया एक स्पष्टीकरण प्राप्त हुआ.

First India News द्वारा जारी किये गए स्पष्टीकरण के अनुसार, “फर्स्ट इंडिया डिजिटल की ब्रेकिंग न्यूज़ प्लेट को एडिट करके “VDO में कम नंबर आने से हुआ ब्रेकअप…” जैसी खबर वायरल की जा रही है. वायरल हो रही ब्रेकिंग न्यूज़ प्लेट में साफ़ समझ आ रहा कि इसे एडिट किया गया है. इस तरह की किसी भी खबर की फर्स्ट इंडिया पुष्टि नहीं करता. वायरल हो रही इस खबर और पोस्ट से चैनल का कोई सरोकार नहीं है. फर्स्ट इंडिया की लीगल टीम इस मामले में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाएगी.”
कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने से हमें यह जानकारी मिली कि First India News द्वारा 28 दिसंबर, 2021 को वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर शेयर की गई थी.
Newschecker द्वारा किए गए विश्लेषण से भी यह बात साफ हो जाती है कि बांसवाड़ा में एक अभ्यर्थी द्वारा VDO परीक्षा में कम नंबर लाने पर प्रेमिका द्वारा प्रेमी से ब्रेकअप कर पुलिसकर्मी से शादी कर लेने के दावे के साथ शेयर की जा रही यह तस्वीर एडिटेड है.

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि एक अभ्यर्थी द्वारा VDO परीक्षा में कम नंबर लाने पर प्रेमिका द्वारा प्रेमी से ब्रेकअप कर पुलिसकर्मी से शादी कर लेने के दावे के साथ शेयर की जा रही यह तस्वीर एडिटेड है. असल में First India News द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर को एडिट कर वायरल तस्वीर बनाई गई है, जिसे समाचार संस्थान ने पूरी तरह से फर्जी बताया है.
Result: Manipulated Media/Satire
Our Sources
First India News: https://twitter.com/1stIndiaNews/status/1476153261736427525
Analysis by Newschecker
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]