Claim
सोशल मीडिया पर कानपुर के वाटर पार्क का बताकर एक घायल युवक का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। दावा किया गया है कि घायल युवक की मौत हो गई।

Fact
दावे की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें दैनिक भास्कर द्वारा बीते 5 जून को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, रामगंज मंडी का रहने वाला एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ झालावाड़ के एक वाटर पार्क आया था। वहां पूल मेंं एक युवती स्लाइड से फिसलकर आई और पानी में खड़े उस युवक से टकरा गई। झटका इतना तेज था कि युवक के सिर से खून बहने लगा। बतौर रिपोर्ट, युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में वाटर पार्क का वीडियो भी अपलोड किया गया है। यह वही वीडियो है जो अभी देश के अलग अलग हिस्सों का बताकर शेयर किया जा रहा है।
वहीं, आजतक की एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो को झालावाड़ के मुंकुंदरा वाटर पार्क का बताया गया है। रिपोर्ट में कहीं भी युवक की मौत का जिक्र नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया था।
झालावाड़ के पुलिस थाने में संपर्क करने पर बताया गया कि वायरल वीडियो झालावाड़ के ही वाटर पार्क का है। यह घटना करीब एक महीने पुरानी है। वीडियो में नज़र आ रहे युवक को चोट आई थी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे दो टांके लगें थे और उसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
इसके अलावा हमने वाटर पार्क के संचालक से भी संपर्क करने की कोशिश की है। संपर्क होने पर लेख को अपडेट किया जायेगा।
Result: False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]