Fact Check
राहुल गांधी की यह तस्वीर, इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार के समय की नहीं है
Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के अंतिम दर्शन के दौरान राहुल गांधी कलमा पढ़ रहे थे। वायरल तस्वीर में राहुल के साथ उनके पिता राजीव गांधी और पूर्व पीएम नरसिम्हा राव भी नज़र आ रहे हैं।

Fact
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें दावे से सम्बंधित कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। कुछ कीवर्ड्स की मदद से ट्विटर पर सर्च करने के दौरान पाकिस्तान के एक नेता मोहसिन दवार द्वारा 2016 में किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया है, “बच्चा खान (खान अब्दुल गफ्फर खान) के अंतिम संस्कार में मौजूद राजीव गांधी, सोनिया गांधी और नरसिम्हा राव।” गौरतलब है कि यह वही तस्वीर है, जिसे अभी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
इसके अलावा, हमें नफीस रहमानी नामक ट्विटर यूजर द्वारा जनवरी 2020 में किए गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट में मौजूद वीडियो के अनुसार, ‘राजीव गांधी अपने परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों के साथ जनवरी 1988 में पेशावर में बच्चा खान उर्फ खान अब्दुल गफ्फार खान की अंतिम यात्रा में शामिल होने पेशावर गए थे।’ ट्वीट किए गए वीडियो में राजीव गांधी को पेशावर एयरपोर्ट पर उतरते हुए देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें Los Angeles Times द्वारा 1988 में प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, राजीव गांधी अपने परिवार और कैबिनेट के कुछ सदस्यों के साथ खान अब्दुल गफर खान को श्रद्धांजलि देने पाकिस्तान के पेशावर गए थे।
बताते चलें कि इंदिरा गांधी का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। उनके अंतिम संस्कार की तस्वीरों को आप गेटी इमेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
Result: False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in