Authors
Claim
डॉ. भीमराव आम्बेडकर पर दिए गए बयान के बाद अमित शाह के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का वीडियो।
Fact
यह वीडियो 2022 में रायचूर में गणतंत्र दिवस के दौरान कोर्ट परिसर से डॉ. भीमराव आम्बेडकर की फोटो हटाए जाने के विरोध में हुए प्रदर्शन का है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 17 दिसंबर 2024 को संसद में हो रही संविधान पर चर्चा के दौरान आम्बेडकर को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने कहा था, “अभी एक फैशन हो गया है – आम्बेडकर, आम्बेडकर, आम्बेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव आम्बेडकर पर दिए गए इस बयान के बाद से अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो अमित शाह के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन का बताकर शेयर किया जा रहा है। हालाँकि जांच में हमने पाया कि यह वीडियो 2022 में कर्नाटक के रायचूर में गणतंत्र दिवस के मौके पर कोर्ट परिसर से आम्बेडकर की फोटो हटाए जाने के विरोध में हुए विरोध प्रदर्शन का है।
वायरल फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें एक फ्लाईओवर पर भीड़ तिरंगे और नीले रंग के झंडे लेकर चलती नजर आ रही है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, “बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। अमित शाह माफी मांगे,#जो_आग_देश_में_लगी है,#वह_अब #ज्वालामुखी_बन_गया है,और यह #विश्व_भर में #ज्वालामुखी फैलता जा रहा है,#पूरे_विश्व_भर में #बाबा_साहेब_अंबेडकर_जी को #चाहने_वाले लोग है।”
इस वीडियो को अमित शाह के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का बताकर शेयर किए गए अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या बिहार में हाथी के ऊपर टाइगर को बांधकर घुमाया गया? नहीं, वीडियो का यहां जानें सच
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल हो रही क्लिप को गूगल लेंस द्वारा सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें brambedkar.in नामक वेबसाइट पर प्रकशित आर्टिकल में नजर आई। यहाँ इसे रायचूर में गणतंत्र दिवस पर डॉ.भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर हटाने की घटना के विरोध में हुए प्रदर्शन का बताया गया है।
अब हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान वायरल क्लिप में दिख रही रैली की तस्वीर हमें द न्यूज़ मिनट और हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा फरवरी 2022 में प्रकाशित रिपोर्ट में नजर आई। इससे यह स्पष्ट हो गया कि यह क्लिप अमित शाह के 17 दिसंबर 2024 को दिए गए बयान के विरोध प्रदर्शन की नहीं है।
21 फरवरी 2022 को हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा प्रकशित रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्नाटक के रायचूर में गणतंत्र दिवस के मौके पर डॉ.भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर हटाने की घटना के विरोध में यह प्रदर्शन बेंगलुरु में हुआ था। 19 फरवरी 2022 को बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में इकट्ठा हुए हजारों प्रदर्शनकारियों ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से न्यायाधीश मल्लिकार्जुन गौड़ा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। आरोप था कि न्यायाधीश मल्लिकार्जुन गौड़ा ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मंच से डॉ. बीआर आम्बेडकर की तस्वीर हटा दी थी।
20 फरवरी 2024 को द न्यूज़ मिनट द्वारा प्रकशित रिपोर्ट में बताया गया है कि यह तस्वीर गणतंत्र दिवस के दौरान कोर्ट परिसर से डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाए जाने के विरोध में हुए प्रदर्शन की है। रिपोर्ट में लिखा है, (अनुवादित)“शनिवार, 19 फरवरी 2024 को बेंगलुरु में एक विशाल विरोध प्रदर्शन निकाला गया। प्रदर्शन में मांग की गई कि कर्नाटक के एक जिला न्यायाधीश को निलंबित किया जाए। आरोप है कि इन्होने रायचूर में गणतंत्र दिवस पर महात्मा गांधी की तस्वीर के बगल में बीआर आम्बेडकर की तस्वीर लगाने पर आपत्ति जताई थी। विशाल रैली ने आनंद राव सर्किल फ्लाईओवर को जाम कर दिया, जिसके कारण मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई फ्रीडम पार्क में प्रदर्शनकारियों से मिलने गए। उनके ज्ञापन को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों तक उनकी मांगों को पहुंचाने का वादा किया।”
इस मामले पर हिन्दू और टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स यहाँ पढ़ें।
पढ़ें: क्या लखनऊ में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा? नहीं, मॉक ड्रिल के वीडियो को सच मान बैठे लोग
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि अमित शाह द्वारा आम्बेडकर पर दिए गए बयान के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो 2022 में डॉ. भीमराव आम्बेडकर की फोटो हटाए जाने के विरोध में हुए प्रदर्शन का है।
Result: False
Sources
Report published by The News Minute on 20th February 2022.
Report published by Hindustan Times on 21st February 2022.
Report published by The Hindu on 26th January 2022.
Report published by The Times of India on 28th January2022.
Website- brambedkar.in
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z