Fact Check
Fact Check: तमिलनाडु से बहराइच जा रहे पटाखों से भरे ट्रक में आग लगने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जश्न मनाने के लिए आतिशबाजी का सामान लेकर जा रहे ट्रक में आग लग गई.


Fact
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जश्न मनाने के लिए आतिशबाजी का सामान लेकर जा रहे ट्रक में आग लगने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के दौरान हमें जानकारी मिली कि उन्नाव पुलिस ने वायरल दावे के जवाब में शेयर किए गए अपने ट्वीट में यह जानकारी दी है कि पटाखों से भरा यह ट्रक तमिलनाडु से बहराइच के लिए जा रहा था. ट्वीट के अनुसार, “आज दिनांक 17.01.2024 को समय करीब सुबह 4:00 बजे थाना पुरवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम खरगीखेड़ा के पास ट्रक नंबर TN 28 AL 6639 जिसमें पटाखा लदा था, में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना पर थाना पुरवा पुलिस एवं फायर ब्रिगेड द्वारा आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है तथा कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रक को रोड से हटवा दिया गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। पुलिस द्वारा ट्रक मालिक से वार्ता करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक तमिलनाडु से बहराइच जा रहा था, जिसमें दुकान की सप्लाई हेतु आतिशबाजी, बच्चों के पोस्टर, फिल्मी कलाकारों के पोस्टर व धार्मिक पोस्टर लदे थे।”
इसके अतिरिक्त हमें आज तक तथा News18 द्वारा 17 जनवरी 2024 को प्रकाशित लेखों में पुरवा की क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह का बयान प्रकाशित है. सोनम सिंह के अनुसार, पटाखों से भरा यह ट्रक बहराइच जा रहा था, लेकिन सुबह 4 बजे खरगीखेड़ा गांव के पास अज्ञात कारणों से ट्रक में आग लग गई. स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझा दी गई है तथा पूरे मामले में कोई जनहानि नहीं हुई है.
इसके अतिरिक्त पूर्व में ट्रक के अयोध्या जाने का दावा करने वाली दैनिक भास्कर की पत्रकार ममता त्रिपाठी द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में सीओ सोनम सिंह का वीडियो बयान भी मौजूद है. बता दें कि कई अन्य स्थानीय पत्रकारों ने ट्रक के बहराइच जाने की बात कही है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जश्न मनाने के लिए आतिशबाजी का सामान लेकर जा रहे ट्रक में आग लगने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में पटाखों से भरा यह ट्रक बहराइच के लिए जा रहा था, लेकिन सुबह 4 बजे खरगीखेड़ा गांव के पास अज्ञात कारणों से ट्रक में आग लग गई.
Result: Partly False
Our Sources
Tweets shared by Unnao Police and journalists
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z