Claim
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने ब्राह्मण समाज को मारने का बयान दिया है। एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।

Fact
कल, 5 अक्टूबर 2024 को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। हरियाणा में 5 अक्टूबर को ही सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, जिसका परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित होगा। यूँ तो हरियाणा में मतदान से एक दिन पहले प्रचार रुक गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो वायरल है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ब्राह्मण समाज को मारने की बात कह रहे हैं।
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें इस क्लिप का लंबा वर्जन रणदीप सुरजेवाला के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिला। 29 सितंबर 2024 को किये गए एक्स पोस्ट (आर्काइव) के कैप्शन में लिखा है, “भाजपा की सच्चाई ये है कि कोई ऐसा सगा नही जिसे बीजेपी ने ठगा नही। हरियाणा में तो ब्राह्मण समाज पर अत्याचार तो हुए ही, हमारे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न हर जिले के दास्तां है।”
पोस्ट में मौजूद वीडियो में वे कहते हैं, “आज की बीजेपी के बारे में दो लाइन सही है कोई ऐसा सगा नहीं जिसे बीजेपी ने ठगा नहीं… क्या हुआ पूरे यूपी के ब्राह्मण नेतृत्व को. ..? कहां गया बीजेपी के पूरा उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण नेतृत्व। ..? एक एक व्यक्ति से जाकर पूछ लीजिए? कानपुर पूछिए.. बनारस पूछिए.. लखनऊ पूछिए.. मेरठ पूछिए… एक-एक व्यक्ति को चुन-चुनकर सीएम आदित्यनाथ ने मारा है। एक-एक व्यक्ति को चुन चुनकर चिह्नित करके … पंडित जी. .. बीजेपी के लोगों ने नकारा है। एक-एक व्यक्ति को चुन-चुनकर उनके नेतृत्व को समाप्त किया है। क्योंकि सब जानते हैं ये नेतृत्व इस देश के सबसे बड़े प्रांत से आता है. ..और वो उत्तर प्रदेश है। इसलिए अगर आदित्यनाथ को जिंदा रखना है तो ब्राह्मण समाज को मारना पड़ेगा। उनको मारकर उसके बाद उनकी राजनीतिक जो मार है, उसके बाद फिर आदित्यनाथ का कद बड़ा होगा।“
रणदीप सुरजेवाला का पूरा बयान सुनने पर यह स्पष्ट होता है कि उनका यह बयान योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश ब्राह्मण नेतृत्व को लेकर था। रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि राजनीति में योगी आदित्यनाथ का कद बड़ा रखने के लिए भाजपा द्वारा ब्राह्मण राजनीतिक नेतृत्व को मारा गया है। उनके इसी बयान का अधूरा वीडियो गलत दावे के साथ शेयर कियाँ जा रहा है।

अब हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें इस बयान से संबंधित कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं। रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि रणदीप सुरजेवाला ने योगी आदित्यनाथ का कद बड़ा रखने के लिए भाजपा द्वारा ब्राह्मण राजनीतिक नेतृत्व को मारने का बयान दिया था। रिपोर्ट्स यहाँ और यहाँ देखें।

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि रणदीप सुरजेवाला का अधूरा वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
X post by the official account of Randeep Surjewala.
Report published by Navbharat Times.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z