Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि उद्योगपति रतन टाटा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए विश्व कप के फाइनल मैच को दुबारा कराने की मांग की है.
Fact
उद्योगपति रतन टाटा द्वारा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए विश्व कप के फाइनल मैच को दुबारा कराने की मांग किए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘उद्योगपति रतन टाटा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए विश्व कप के फाइनल मैच को दुबारा कराने की मांग की’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि की जा सके.
इसके बाद हमने रतन टाटा का X अकाउंट देखा. इस प्रक्रिया में हमें उनके द्वारा 30 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने अपने नाम पर क्रिकेट से जुड़े वायरल हो रहे एक दावे का खंडन करते हुए यह जानकारी दी थी कि उनका क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है. बता दें कि यह रतन टाटा द्वारा शेयर किया गया सबसे लेटेस्ट ट्वीट है.
इसके बाद हमने BCCI का X अकाउंट खंगाला, जहां हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं प्राप्त हुआ, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मुकाबले को दुबारा कराने की जानकारी दी गई हो. गौरतलब है कि BCCI ने 20 नवंबर 2023 को शेयर किए गए एक ट्वीट में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 23 नवंबर 2023 से 3 दिसंबर 2023 तक पांच मैचों की T-20 श्रृंखला के बारे में जानकारी दी है.
इसके अतिरिक्त, हमने ICC तथा ICC Cricket World Cup के X पेजों और वेबसाइटों को खंगाला, लेकिन वहां भी हमें कोई ऐसी जानकारी प्राप्त नहीं हुई, जिससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए विश्व कप के फाइनल मैच को दुबारा कराने की बात कही गई हो.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि उद्योगपति रतन टाटा द्वारा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए विश्व कप के फाइनल मैच को दुबारा कराने की मांग किए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. असल में किसी भी विश्वसनीय स्रोत से इस जानकारी की पुष्टि नहीं होती है.
Result: False
Our Sources
Google search
Tweet shared by Ratan Tata on 30 October 2023
BCCI
ICC
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z