Claim
सोशल मीडिया पर उद्योगपति रतन टाटा के नाम पर एक बयान काफी वायरल है. दावे के अनुसार, “रतन टाटा ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि शराब की बिक्री आधार कार्ड पर होनी चाहिए. शराब खरीदने वालों की खाद्य सब्सिडी बंद कर देनी चाहिए, क्योंकि जिसके पास शराब खरीदने के पैसे हैं वह अनाज भी खरीद सकता है”.

Fact Check
रतन टाटा ने ना ही ऐसा कोई ट्वीट किया है और ना ही शराब बिक्री को लेकर यह बयान दिया है. रतन की ट्विटर प्रोफाइल पर उनका ऐसा कोई बयान मौजूद नहीं है.
रतन टाटा का यह फर्जी बयान पिछले साल भी वायरल हुआ था. उस समय रतन ने इंस्टाग्राम पर इस दावे का खंडन किया था. रतन ने लिखा था कि शराब की बिक्री को लेकर यह बयान उन्होंने नहीं दिया है और ये एक फेक न्यूज है.

रतन टाटा के खंडन को लेकर उस समय कई खबरें प्रकाशित हुई थीं. हमें इस तरह की कोई खबर भी नहीं मिली जिसमें रतन टाटा के ऐसे किसी बयान का जिक्र हो. न्यूज़चेकर इससे पहले भी 2021 में रतन टाटा के इस फर्जी बयान पर खबर प्रकाशित कर चुका है.
Rating: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]