सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का ठेका नहीं लिया है
ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
कोरोना महामारी के बाद रोजगार पर आये संकट के बीच रोजगार के मुद्दे पर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि उन्होंने युवाओं को रोजगार दिलाने का ठेका नहीं ले रखा है। यह दावा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई अन्य दावे यहाँ देखे जा सकते हैं।
Fact Check/Verification
एक तरफ जहां कोरोना महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री द्वारा युवाओं पर दिया गया कथित बयान तेजी से शेयर किया जाने लगा। दावा किया गया है कि रविशंकर प्रसाद ने रोजगार पर कहा कि उन्होंने सभी युवाओं को नौकरी दिलाने का ठेका नहीं लिया है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे तेजी से शेयर करने लगे। क्या रविशंकर ने इस तरह का कोई बयान दिया भी है इसकी पड़ताल के लिए दावे से सम्बंधित कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करना शुरू किया। इस दौरान कई मीडिया रिपोर्टस मिली।


डेली हंट पर TOC news के हवाले से एक लेख प्रकाशित हुआ है। लेख के शीर्षक में वायरल दावे की पुष्टि की गई है। लिखा गया है कि ‘केंद्रीय मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- युवाओं को ‘नौकरी’ देने का हमने ठेका नही ले रखा रखा है।’ पूरा लेख पढ़ने पर पता चला कि महाराष्ट्र चुनाव के दौरान मुंबई पहुंचे रविशंकर ने कहा था कि उन्होंने सभी युवाओं को सरकारी नौकरी देने का ठेका नहीं लिया है।

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए रविशंकर ने मंदी को खारिज करते हुए बेरोजगारी पर NSSO की रिपोर्ट को झूठा बताया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि सरकार ने कभी नहीं कहा था कि वह सबको सरकारी नौकरी देगी। बीबीसी हिंदी ने भी अक्टूबर साल 2019 में इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक रविशंकर ने कहा था कि उन्होंने सभी को सरकारी नौकरी देने का वादा नहीं किया था। रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा था कि रोजगार के मुद्दे पर कुछ लोग सुनियोजित तरीके से भ्रम फैला रहे हैं।

ANI ने 12 अक्टूबर को रविशंकर प्रसाद का वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में मंत्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने कभी भी सबके लिए सरकारी नौकरी का वादा नहीं किया था। कुछ लोग इस मामले में अफवाह फैला रहे हैं।
Conclusion
हमारी पड़ताल के दौरान मिली मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ने और देखने के बाद यह पता चला कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह नहीं कहा था कि उन्होंने सभी युवाओं को नौकरी देने का ठेका नहीं लिया है। मंत्री ने कहा था कि सरकार ने कभी भी इस बात का वादा नहीं किया कि सभी युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी। वायरल दावा भ्रामक है।
Result- Misleading
Sources
BBC-https://www.bbc.com/hindi/india-50028751
ANI- https://twitter.com/ANI/status/1182978149069578240
Amar Ujala-https://www.amarujala.com/india-news/union-minister-ravi-shankar-prasad-rejects-nsso-report-on-unemployment
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:[email protected]