Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
500 के नोट की छपाई बंद हो गई है और मार्च 2026 के बाद 500 का नोट नहीं चलेगा.
नहीं, वायरल दावा फर्जी है.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि 500 के नोट की छपाई बंद हो गई है और मार्च 2026 के बाद 500 का नोट नहीं चलेगा.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है और आरबीआई ने ऐसी कोई सूचना सार्वजनिक नहीं की है, जैसी 2000 रुपए के नोट की प्रिंटिंग रोकने और चलन से अधिकांश तौर पर बाहर होने के बाद आरबीआई की तरफ से दी गई थी.
वायरल दावा सोशल मीडिया एक लंबे कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “आज से 500 के नोट की छपाई बंद हो गयी है. मार्च 2026 के बाद से 500 का नोट नहीं चलेगा. केवल 200 व 100 के और छोटे नोट ही चलेंगे. मार्च 2026 तक बैंक 500 का नोट बापस लेगी लेकिन देगी नहीं. अब ATM से भी धीरे धीरे 500 के नोट आना बंद हो जाएँगे. सरकार ने आप को पर्याप्त समय दिया है. अब शीघ्रातिशीघ्र इन 500 के नोट बापस बैंकों में दे दीजिये. अगले वर्ष में 200 के नोट भी बंद हो सकते हैं. सारा लेनदेन UPI से ही करना आरंभ करें. छोटे-मोटे खर्च छोटे नोटों से करें”.

500 के नोट की छपाई बंद होने और मार्च 2026 के बाद 500 का नोट नहीं चलने के दावे की पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वायरल दावा शामिल हो.
इस दौरान हमें आरबीआई की तरफ से जारी की गई कई प्रेस रिलीज और नोटिफिकेशन मिली, जिसमें 2000 रुपए के नोट की छपाई बंद होने और अधिकांश नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस लेने जैसी जानकारी दी गई थी.

19 मई 2023 को आरबीआई की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया था कि नवंबर 2016 में जारी किए गए 2000 रुपए के नोट की छपाई 2018-2019 में ही बंद कर दी गई थी. हालांकि, यह भी बताया गया था कि ये नोट पूरी तरह से लीगल टेंडर बने रहेंगे.
इसी तरह हमें आरबीआई की तरफ से 1 अप्रैल 2025 को जारी प्रेस रिलीज भी मिला, जिसमें उन्होंने बताया था था कि 19 मई 2023 तक करीब 3.56 लाख करोड़ के 2000 रुपए वाले बैंक नोट सर्कुलेशन में थे, जो अब 31 मार्च 2025 तक सिर्फ 6366 करोड़ रह गए हैं.

इसी तरह हमें आरबीआई की वेबसाइट पर 28 अप्रैल 2025 को जारी किया गया नोटिफिकेशन मिला, जिसमें सभी बैंकों को 30 सितंबर 2025 तक सभी एटीएम में से 75% तक 100 या 200 के नोटों का वितरण और 31 मार्च 2026 तक इसे कम से कम 90 प्रतिशत तक करने की बात कही गई थी. हालांकि, कहीं भी इस नोटिफिकेशन में 500 रुपए के नोट बंद करने की बात नहीं कही गई थी.

जांच में हमें पीआईबी फैक्ट चेक की तरफ से 4 जून 2025 को किया गया एक X पोस्ट मिला, जिसमें वायरल दावे का खंडन किया गया था. पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल दावे का खंडन करते हुए लिखा था, “आरबीआई ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है और 500 के नोट चलन से बाहर नहीं किए गए हैं एवं अभी भी ये लीगल टेंडर हैं”

.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि 500 के नोट की छपाई बंद होने और मार्च 2026 के बाद 500 का नोट नहीं चलने का यह वायरल दावा फर्जी है. आरबीआई ने अभी तक ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की है.
Our Sources
Notification by RBI on 19th May 2023
Press Release by RBI on 1st April 2025
Notification by RBI on 28th April 2025
X post by PIB Fact Check on 3rd June 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025