रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact CheckReligionFact Check: चीन में सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने पर उइगर मुस्लिम...

Fact Check: चीन में सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने पर उइगर मुस्लिम की हुई पिटाई? भ्रामक है ये पोस्ट

Authors

An Electronics & Communication engineer by training, Arjun switched to journalism to follow his passion. After completing a diploma in Broadcast Journalism at the India Today Media Institute, he has been debunking mis/disinformation for over three years. His areas of interest are politics and social media. Before joining Newschecker, he was working with the India Today Fact Check team.

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चीन में सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने पर एक उइगर मुस्लिम को मारा जा रहा है.

Fact
 ये वीडियो चीन का नहीं बल्कि थाईलैंड का है.

चीन पर अक्सर उइगर मुसलमानों के साथ अत्याचार करने के आरोप लगते रहते हैं. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि चीन में सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने पर एक उइगर मुस्लिम की बुरी तरह पिटाई कर दी गई.

वायरल वीडियो में एक आदमी एक शख्स पर बुरी तरह लातों से प्रहार कर रहा है. वीडियो किसी कमरे में शूट किया गया है जहां कई और भी लोग बैठे हैं जो इस पिटाई को देख रहे हैं.

उइगर मुस्लिम
Courtesy: Facebook/BrahamJeet

वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं, अब #गूंगे और अंधे हो गए 57 मुल्क क्यूंकि मामला चीन का है ना..? बामपंथियों की ज़ुबान पर भी ताला चीन में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़,और धार्मिक आचरण की अनुमति नहीं है चीन में Public Place पर नमाज़ अदा करते उइगुर मुस्लिम की क्रूरतापूर्वक दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा पिटाई हुई.

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें सितंबर 2022 का एक ट्वीट मिला, जिसमें बताया गया है कि ये 2020 का थाईलैंड का वीडियो है. वीडियो से संबधित एक खबर में बताया गया है कि 2022 में ये वीडियो इंडोनेशिया का बताकर वायरल हुआ था. लेकिन जांच में पता चला था कि वीडियो थाईलैंड के नोनथाबुरी प्रांत का है.

थाई कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें दिसंबर 2020 की कुछ रिपोर्ट्स मिलीं. TNN Thailand नाम की थाई न्यूज वेबसाइट में बताया गया है कि वीडियो एक लोन देने वाली कंपनी के ऑफिस का है.

उइगर मुस्लिम

खबर के अनुसार, पिट रहा व्यक्ति कंपनी का एक कर्मचारी था,, जिसे लोन के पैसे की वसूली करने से संबधित किसी वजह से पीटा गया था. यही जानकारी कुछ और भी थाई न्यूज वेबसाइट्स में बताई गई है. खबरों में ये भी बताया गया है कि ये घटना दिसंबर 2020 से पहले की है. वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई की थी.

यह भी पढ़ें… क्या राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोका गया?

Conclusion

यहां ये साबित हो जाता है कि वीडियो के साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है. ये वीडियो चीन का नहीं बल्कि थाईलैंड का है.

Result: False

Our Sources
Report of TNN Online of December 2020
Report of Daily News of December 2020

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An Electronics & Communication engineer by training, Arjun switched to journalism to follow his passion. After completing a diploma in Broadcast Journalism at the India Today Media Institute, he has been debunking mis/disinformation for over three years. His areas of interest are politics and social media. Before joining Newschecker, he was working with the India Today Fact Check team.

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular