Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चीन में सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने पर एक उइगर मुस्लिम को मारा जा रहा है.
Fact
ये वीडियो चीन का नहीं बल्कि थाईलैंड का है.
चीन पर अक्सर उइगर मुसलमानों के साथ अत्याचार करने के आरोप लगते रहते हैं. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि चीन में सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने पर एक उइगर मुस्लिम की बुरी तरह पिटाई कर दी गई.
वायरल वीडियो में एक आदमी एक शख्स पर बुरी तरह लातों से प्रहार कर रहा है. वीडियो किसी कमरे में शूट किया गया है जहां कई और भी लोग बैठे हैं जो इस पिटाई को देख रहे हैं.
वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं, अब #गूंगे और अंधे हो गए 57 मुल्क क्यूंकि मामला चीन का है ना..? बामपंथियों की ज़ुबान पर भी ताला चीन में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़,और धार्मिक आचरण की अनुमति नहीं है चीन में Public Place पर नमाज़ अदा करते उइगुर मुस्लिम की क्रूरतापूर्वक दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा पिटाई हुई.
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें सितंबर 2022 का एक ट्वीट मिला, जिसमें बताया गया है कि ये 2020 का थाईलैंड का वीडियो है. वीडियो से संबधित एक खबर में बताया गया है कि 2022 में ये वीडियो इंडोनेशिया का बताकर वायरल हुआ था. लेकिन जांच में पता चला था कि वीडियो थाईलैंड के नोनथाबुरी प्रांत का है.
थाई कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें दिसंबर 2020 की कुछ रिपोर्ट्स मिलीं. TNN Thailand नाम की थाई न्यूज वेबसाइट में बताया गया है कि वीडियो एक लोन देने वाली कंपनी के ऑफिस का है.
खबर के अनुसार, पिट रहा व्यक्ति कंपनी का एक कर्मचारी था,, जिसे लोन के पैसे की वसूली करने से संबधित किसी वजह से पीटा गया था. यही जानकारी कुछ और भी थाई न्यूज वेबसाइट्स में बताई गई है. खबरों में ये भी बताया गया है कि ये घटना दिसंबर 2020 से पहले की है. वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई की थी.
यह भी पढ़ें… क्या राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोका गया?
यहां ये साबित हो जाता है कि वीडियो के साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है. ये वीडियो चीन का नहीं बल्कि थाईलैंड का है.
Our Sources
Report of TNN Online of December 2020
Report of Daily News of December 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
April 2, 2025
Komal Singh
March 12, 2025
Runjay Kumar
December 14, 2024