Authors
Claim
वीडियो में देखा जा सकता है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आने के बाद कैसे मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनकर कॉलेज जा रही हैं.
Fact
ये वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है. इसका कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई लेना-देना नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनकर कॉलेज जाने लगी हैं. वीडियो में हिजाब व बुर्का पहनी कई लड़कियों को भीड़ के बीच एक गेट से अंदर आते देखा जा सकता हैं. भीड़ में एक महिला पुलिसकर्मी भी नजर आ रही है.
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “कांग्रेस आई हिजाब ले आई? कर्नाटक के Colleges’s में हिजाब Allowed हो गया, लेकिन बाकी वादों का क्या!???”. फेसबुक पर भी यूजर्स ने इसे शेयर किया है.
कर्नाटक में हिजाब विवाद दिसंबर 2021 में शुरू हुआ था जब उडुपी के एक कॉलेज में कुछ लड़कियों को हिजाब पहनकर क्लास में आने से मना कर दिया गया था. इसके बाद ये मामला बढ़ता गया और पूरे राज्य में विरोध प्रर्दशन होने लगा. उस समय की कर्नाटक बीजेपी सरकार ने स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनकर आने पर रोक लगा दी. मामला कर्नाटक हाई कोर्ट पहुंचा. कोर्ट ने सरकार के फैसले को बनाए रखा. फिर सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई, जहां फैसला जजों में बंट गया और कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर तीन जजों की बेंच बनाने की बात कही है.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल और यांडेक्स पर रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में मिला. फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो को 9 फरवरी 2022 को शेयर किया था. हालांकि, यूजर ने अपने पोस्ट में ये नहीं बताया है कि वीडियो कहां का है, लेकिन ये बात यहां साफ हो जाती है कि वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है. इसी तरह यूट्यूब पर भी ये वीडियो फरवरी 2022 में शेयर किया गया था.
जिस समय फरवरी 2022 में ये वीडियो शेयर हुआ था उस समय कर्नाटक में हिजाब का विवाद चरम पर था. इस दौरान कर्नाटक की कई जगहों पर हिजाब के विरोध व सर्मथन में प्रदर्शन हो रहे थे. ये संभव है कि वीडियो हिजाब विवाद से जुड़ा हो और कर्नाटक का ही हो. लेकिन हमें ये वीडियो किसी न्यूज रिपोर्ट में नहीं मिला, इसलिए पुख्ता तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि वीडियो कहां और कब का है.
क्या है हिजाब बैन पर कांग्रेस सरकार का रुख?
फिलहाल कर्नाटक कांग्रेस सरकार ने हिजाब बैन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. खबरों के अनुसार, कांग्रेस के चुनावी मेनिफेस्टो में भी कर्नाटक से हिजाब बैन को हटाने का कोई वादा नहीं किया गया है. हांलाकि, कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने हाल ही में कहा कि उनकी सरकार हिजाब बैन वाले फैसले की समीक्षा करेगी. सरकार में मंत्री जी परमेश्वरा ने भी कहा है कि इस फैसले को भविष्य में देखा जाएगा कि क्या बेहतर हो सकता है.
Conclusion
इस तरह यह बात साबित हो जाती है कि वीडियो के साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है. वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है. इसका कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई लेना-देना नहीं है.
Result: False
Our Sources
YouTube and Facebook posts of February 2022
Reports of The Times of India and The Indian Express
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in