Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.
Claim
रिपब्लिक भारत नाम के नेशनल चैनल का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय ने पीएम मोदी की तारीफ की है।
Verification
हमने वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर गूगल पर इमेज रिवर्स सर्च किया तो हमें फेसबुक का एक पोस्ट मिला जिसमें यही वीडियो शेयर किया गया था।
इस पोस्ट में लिखा गया था Views of Munna Pandey, लेकिन रिपब्लिक भारत ने इस शख्स का नाम कांग्रेस नेता अनिल उपाध्याय बताया था। हमने गहराई से जांच करने के लिए तहकीकात को और आगे बढ़ाते हुए मुन्ना पांडे के नाम से फेसबुक, ट्विटर दोनों में सर्च करना शुरू किया जो पोस्ट हमें मिले वो आप नीचे देख सकते हैं। इन सभी पोस्ट्स में इस शख्स का नाम मुन्ना पांडे बताया गया है।
क्या किया @narendramodi ने? मुन्ना पांडेय ने बताया राजनीती का सत्य…… pic.twitter.com/updW8VHLzO
— Tanmay Shankar (@Shanktan) April 17, 2019
#UNSC Ban #MasoodAzhar and declare as Global terrorist.. its a big Win for all and a big thanks to @narendramodi leadership.
Munna Pandey explain this in his style
RT if u all agree pic.twitter.com/xpypeewuNJ
— Tanmay Shankar (@Shanktan) May 1, 2019
इसके बाद हमने यूट्यूब पर भी इस वीडियो को ढूंढा और हमें फार्मिंग लीडिर ऑफिशियल नाम के चैनल पर ये वीडियो मिल भी गया। वीडियो की शुरूआत में ही कैमरे के पीछे से पूछा जाता है पांडे जी ये सब मोदी जी को हराना क्यूं चाहते हैं। ये वीडियो डालने वाले ने वीडियो के नीचे तो लिख दिया Anil Upadhyay Video viral लेकिन वीडियो को सुनना शायद भूल गया।
Result: Fake
Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.